निजी कंपनी में नियोजित ठेका कर्मियों ने शुरू किया आंदोलन- भारत संपर्क

0

निजी कंपनी में नियोजित ठेका कर्मियों ने शुरू किया आंदोलन

कोरबा। एसईसीएल के गेवरा परियोजना खदान में नियोजित निजी कम्पनी में कार्यरत मजदूर, ड्राईवर, हेल्पर, आपरेटर, सुपरवाईजर को एचपीसी रेट से भुगतान के लिए अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है। गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रैली निकाली गई। प्रदर्शन कर रहे ठेका कर्मियों ने बताया कि उन्हें एचपीसी रेट जो कि कोल इंडिया द्वारा निर्धारित नहीं दिया जाता है। एचपीसी रेट न देकर 18 हजार , 22 हजार व 25 हजार दिया जाता है। जो कि नियम के विरूद्ध है व शोषण तथा भ्रष्टाचार कि श्रेणी में आता है। मासिक वेतन पर्ची (पैमेंट स्लिप) नहीं दिया जाता है । ईपीएफ 1 हजार 800 काटना चाहिए, जो कि 3 हजार 600 काटा जा रहा है, अर्थात ई.पी.एफ. में भारी भ्रष्टाचार किया जाता है। सुरक्षा उपकरण नहीं दिया जाता है जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है। परिचय पत्र नहीं दिया जाता है। कंपनी अपने स्थानीय कर्मचारियों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार कर गाली गलौच करता है। आपातकालीन स्थिति में कर्मचारियों के परिस्थिति को समझ कर छुट्टी भी नहीं दिया जाता है। एम.टी.के. में हाजरी नहीं लगाई जाती है, जो कि पूर्ण रूप से असंवैधानिक है। गाडिय़ों में छोटी सी भी टूट फूट होने पर ड्राइवर को कार्य से निकाल दिया जाता है। गाडिय़ों के ब्रेकडाउन हो जाने पर कर्मचारियों को बैरंग लौटा दिया जाता है, अर्थात हाजरी नहीं दिया जाता है। वेतन भुगतान करने के लिए नियमित दिन नहीं है जबकि अन्य कंपनी में माह के 10 तारीख तक नियमित वेतन भुगतान कर दिया जाता है। रूंगटा कंपनी द्वारा पेटी मे ठेका देकर के बालाजी कंपनी एवं उत्तम कंपनी के माध्यम से ड्राइवर व मजदूरो के साथ शोषण किया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS ने लिखी बीजेपी की जीत की स्क्रिप्ट, उपचुनाव फतह करने के लिए लखनऊ में बन… – भारत संपर्क| बंगाल टू दिल्ली… लग्जरी कार से ले जाई जा रही थी 42 करोड़ की कोकीन;…| *डीडीसी सालिक साय ने धान खरीदी का किया शुभारंभ, कहा किसानों को 72 घंटे में…- भारत संपर्क| जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव-2024 – भारत संपर्क न्यूज़ …| इंदौर: बीएड की छात्रा का घर में फंदे पर लटका मिला शव, सुसाइड नोट में लिखा थ… – भारत संपर्क