टीम इंडिया के इस गेंदबाज ने बल्ले से मचाई तबाही, दौड़कर बनाए सिर्फ 7 रन, ठो… – भारत संपर्क

0
टीम इंडिया के इस गेंदबाज ने बल्ले से मचाई तबाही, दौड़कर बनाए सिर्फ 7 रन, ठो… – भारत संपर्क

आवेश खान ने खेली तूफानी पारी. (फोटो- PTI)
टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं, भारतीय घरेलू क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट के आखिरी दौर में तेज गेंदबाज आवेश खान से बल्ले से एक कमाल की पारी देखने को मिली. वह इस टूर्नामेंट में इंडिया ए की ओर से खेल रहे हैं. उन्हें ये पारी इंडिया सी की टीम के खिलाफ खेले जा रहे मैच में खेली. उनकी इस पारी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और खास बात ये रही कि वह नाबाद पवेलियन लौटे.
आवेश खान ने खेली तूफानी पारी
आवेश खान ने इंडिया सी के खिलाफ कमाल दिखाते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा, जिसके चलते उन्होंने इस मुकाबले में अपनी टीम का पलड़ा भारी कर दिया. आवेश खान ने इस मैच में 68 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाए जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे. यानी उन्होंने 44 रन तो चौके और छक्के से ही बटोर लिए. उनकी इस पारी की बदौलत इंडिया ए ने अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए. ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आवेश का दूसरा अर्धशतक है.
बल्ले के बाद गेंद से भी किया कमाल
297 रनों के जवाब में इंडिया सी की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 216 रन बनाए. इस दौरान आवेश खान ने ईशान किशन का अहम विकेट हासिल किया. आकिब खान ने 43 रन देकर तीन विकेट लिए. आकिब ने रुतुराज गायकवाड और रजत पाटीदार को लगातार गेंद पर आउट किया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. इंडिया सी अभी भी इंडिया ए से 81 रन पीछे है और उस पर पहली पारी में पिछड़ने का खतरा मंडरा रहा है.
इंडिया सी की तरफ से अभिषेक पोरेल ने 82 रन बनाए, पुलकित नारंग 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, प्वॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो इंडिया सी अभी नौ अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है. इसके बाद इंडिया बी (सात) और इंडिया ए (छह) का नंबर आता है. ऐसे में इन दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है. इस दौरे के मुकाबलों के बाद ही विजेता का फैसला होगा.
टीम इंडिया के लिए अभी तक का प्रदर्शन
आवेश खान ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 8 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. वनडे में वह 9 विकेट और टी20 में 25 विकेट चटका चुके हैं. आवेश खान ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर खेला था. टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा किया था, जहां उन्हें जीत हासिल हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ujjain Mahakal: महाकाल के शिवलिंग से गिरा भांग का मुखौटा, क्या आने वाली है … – भारत संपर्क| रायगढ़ में आधी रात नियमों को ताक पर रखकर शहर में दौड़ रहे भारी वाहनें, करोड़ों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क