फिलिस्तीन का झंडा लगाने वालों के समर्थन में चक्का जाम करने…- भारत संपर्क

0
फिलिस्तीन का झंडा लगाने वालों के समर्थन में चक्का जाम करने…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र में ईद मिलाद के मौके पर फिलिस्तीन का झंडा फहराने के मामले में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके पक्ष में माहौल बनाने में आम आदमी पार्टी की महिला वकील ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पहले तो उसने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और फिर शाम होते-होते वह आरोपियों के पक्ष में कलेक्ट्रेट के सामने चक्का जाम कर नारेबाजी करने लगी

यही महिला वकील फिलिस्तीन झंडा फहराने के आरोपी शेख समीर बख़्स, फिदेल खान, मोहम्मद शोएब, शेख अजीम और शेख समीर की वकालत भी कर रही थी, जिन्हें जमानत देने के बाद उनके परिजनों ने कुछ समय का वक्त मांगा था, जिसके बाद एसडीएम के उठकर चले जाने से महिला वकील ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट के सामने चक्का जाम कर दिया था। इस दौरान वह लगातार नारेबाजी करती रही और लोगों को उकसाया भी। इधर देर रात आरोपियों को जमानत तो मिल गई लेकिन पुलिस ने चक्का जाम करने वाली अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला और उनके साथियों के खिलाफ धारा 126, 190, 151 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि उसके पास चक्का जाम करने वालों का वीडियो फुटेज है, जिसके आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। आपको बता दे कि बिलासपुर में फिलिस्तीन का झंडा फहराकर शांति भंग करने वालों की वकालत करते हुए प्रियंका शुक्ला ने यह तक कह दिया था कि भारत में फिलिस्तीन का झंडा फहराना कोई अपराध नहीं है। उसने तो यह भी कहा था कि तारबाहर क्षेत्र में कोई झंडा फहराया ही नहीं गया है बल्कि एक तोरण लगाया गया था, जबकि झंडा लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। जाहिर है गैर कानूनी ढंग से चक्का जाम करने के आरोप में अब चक्का जाम करने वालों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली पर जानलेवा हमला, दर्द में तड़प रही हैं… – भारत संपर्क| सर्दियों में कौन से मसालों का कॉम्बिनेशन है सबसे बेस्ट, जानिए एक्सपर्ट ने क्या…| WhatsApp Chats Hide: बीवी करती है व्हॉट्सऐप चेक? चैट्स लिस्ट से ऐसे हाइड करें… – भारत संपर्क| घमंड को काबू में रखें…शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच बिना न… – भारत संपर्क| *सुभाषचंद शर्मा बने जशपुर के छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के…- भारत संपर्क