जीएम ऑफिस से लेकर मानिकपुर तक की सड़क का बुरा हाल- भारत संपर्क

0

जीएम ऑफिस से लेकर मानिकपुर तक की सड़क का बुरा हाल

कोरबा। एसईसीएल द्वारा बनाई गई सड़क का सबसे बुरा हाल कोरबा मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय चौराहा से लेकर मानिकपुर की ओर जाने वाली सड़क का है। एसईसीएल के रिजनल स्टोर की सड़क पर एक बड़ा गड्ढा बन गया है और बारिश में यहां पानी भर गया है। लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। गड्ढे के बाजू में ही एक ट्रैक्टर मलबा डाल दिया गया है और मलबे में कई लोहे के रॉड भी निकले हुए हैं। सड़क पर मलबा किसने डाला यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन जिस प्रकार से मलबा से रॉड बाहर निकला हुआ है उसे देखकर लग रहा है कि यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बारिश में जंग लगा रॉड नुकीला हो गया है। इस स्थिति में खतरा और बढ़ गया है। शहीद भगत सिंह कालोनी होकर मानिकपुर तक जाने वाले इस मार्ग पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। चीफ हाउस के पास कई गड्ढे हैं और यहां से गुजरते समय गाड़ियां हिचकोले खाकर निकलती हैं। यही हाल मानिकपुर मुक्तिधाम से पहले स्थित मेनरोड की सड़क का है। इस सड़क का निर्माण कोरबा के एक ठेकेदार ने किया है।एसईसीएल की कोरबा एरिया अंतर्गत बड़ी आवासीय कालोनी है। उक्त कालोनी में सैकड़ों मकान हैं, जिसमें कोयला कंपनी के कर्मचारी रहते हैं। इनके आने-जाने के लिए कालोनियों में कंपनी की ओर से सड़क बनाई गई है। सड़कों की मरम्मत 6 माह पहले ही एसईसीएल प्रबंधन ने कराई थी। सड़क पर जीरा गिट्टी और डामर की परत बिछाई गई थी। उम्मीद थी कि सड़क कई साल तक टिक जाएगी और लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। लेकिन मानसून की पहली ही बारिश में सड़क धुल गई। गिट्टी और डामर उखड़ने लगी। जगह-जगह सड़क पर गड्ढे बन गए हैं। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। पहली ही बारिश में सड़क उखड़ने का बड़ा कारण घटिया निर्माण कार्य बताया जा रहा है। बताया जाता है कि कंपनी के अधिकारियों ने सड़क की मरम्मत कराने में अपने निजी हित को ध्यान रखा, इसके कारण सड़क उखड़ी। वर्तमान में इस सड़क की एक मोटी परत हर एक आधे मीटर पर उखड़ गई है। कई जगह लोगों ने भी सड़क को पानी पाइप पार करने के लिए काट दिया है। इससे स्थिति और खराब हो गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सहायक राजस्‍व निरीक्षक सस्‍पेंड, बार-बार मिल रही शिकायतों पर विभाग ने की कार्रवाई – भारत संपर्क न्यूज़ …| पैदल चलते समय पहाड़ से गिरा शख्स, कैमरे में रिकॉर्ड हुआ खौफनाक पल; देखें VIDEO| एनटीपीसी लारा में मनाया जा रहा है स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 – भारत संपर्क न्यूज़ …| राशिद खान ने जन्मदिन पर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़… – भारत संपर्क| थाने में फरियाद लेकर आया और हो गई हार्ट अटैक से मौत, घरवालों का आरोप- पुलिस… – भारत संपर्क