स्वच्छता ही सेवा के तहत जिले के स्कूलों में आयोजित हुए विविध प्रतियोगिता, गांवों में… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
स्वच्छता ही सेवा के तहत जिले के स्कूलों में आयोजित हुए विविध प्रतियोगिता, गांवों में… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़, 21 सितम्बर 2024/ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा) के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत नागरिकों में स्वच्छता के प्रति सोच लाने, सामुहिक रूप से अपने गॉंव क्षेत्र को स्वच्छ रखने, स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया जा रहा है। इस वर्ष 10 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस कड़ी में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के दिशा निर्देश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले के समस्त शासकीय स्कूलों में सामुहिक श्रमदान, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता दौड़ एवं स्वच्छता रैली, स्वच्छता रंगोली प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, ड्रार्इंग प्रतियोगिता एवं स्कूल परिसर में एक पेड़ में मां के नाम वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इसी तरह गांवों में महिलाओं द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई एवं स्वच्छता की शपथ ली गई।
जिसमें स्वामी आत्मानंद स्कूल टारपाली, कुंजेमुरा, हायर सेकेण्डरी स्कूल कछार, माध्यमिक शाला पुसल्दा, स्वामी आत्मानंद स्कूल खरसिया, हायर सेकेण्डरी स्कूल कोलम, हाई स्कूल बहिरकेला, महलोई, गेरवानी, किरीतमाल, प्राथमिक शाला बड़े भंडार, कछार, आरमुड़ा, कोतासुरा, टिनमिनी, छोटे भण्डार, छिछोर उमरिया, बोंदा, धनवारडेरा, हाई स्कूल नंदेली, महापल्ली, माध्यमिक शाला चिराईपानी, प्राथमिक शाला बघनपुर, धनागर, देलारी, तिलगा, तरकेला, सम्बलपुरी, प्राथमिक शाला भूपदेवपुर, सांगीतराई, नकना, सराईपाली, कूपाकानी, सिहा,शंकरपाली, केनसरा, छुहीपाली, नगोई, दक्षिणरेगॉंव, नावापारा पं., नावापारा पूर्व, राजपुर, बसंतपुर, फुटहामुड़ा, छोटे मुड़पार, एवं अन्य स्कूलों में कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संबंधित स्कूल के प्राचार्य, संकुल समन्वयक, प्रधान पाठक, शिक्षकगण, स्कूली छात्र-छात्राएॅं उपस्थित रहीं।
स.क्र./142/राहुल फोटो..1 से 6 तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क