दूध और गुटखा के लिए बुरी तरह मारा, दो FIR दर्ज- भारत संपर्क

0

दूध और गुटखा के लिए बुरी तरह मारा, दो FIR दर्ज

कोरबा। मामूली सी बात पर दुग्ध विक्रेता युवक और एक वृध्द के साथ बुरी तरह मारपीट की गई।प्रार्थी मनीष यादव पिता भरत लाल यादव उम्र 23 वर्ष पंप हाउस झोपड़ी पारा का निवासी है। वह दूध का व्यवसाय करता है। 19 सितम्बर की रात के 8:30 बजे अपने घर से दूध बाटने 15 ब्लाक गया था। वहां से रात 11 बजे घर जा रहा था कि पंप हाउस आत्मानंद स्कूल के पास संदीप चौहान, शिशुपाल, राजा साहू के द्वारा दूध मांगने पर उसके द्वारा मना करने पर गाली-गलौज कर हाथ मुक्का से व संदीप चौहान के द्वारा नुकीले औजार से मारपीट किया गया। जानलेवा हमला से प्रार्थी की शक्ल पर गंभीर चोटे आई हैं। सिविल लाइन थाना रामपुर में आरोपियों संदीप चौहान , शिशुपाल , राजा साहू के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 3(5)-BNS के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। वही दूसरी घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र की है जिसमे प्रार्थी समेलाल सारथी उम्र 62 साल बरपाली मोहल्ला में रहता है। उसका दो घर है एक बरपाली और दुसरा गेवरा बस्ती में, जहां कोई नही रहता है ताला बंद रहता है। 19 सितम्बर को वह बरपाली मोहल्ला गेवरा बस्ती घर देखने गया था। वहां से वापस आ रहा था कि तीनपेडिया खेत पार कोसम पेड के पास गेवरा बस्ती में शाम 7 से रात 8 बजे के मध्य साहिल मिरी निवासी गेवरा बस्ती मिला जो शराब के नशे में था, प्रार्थी से राजश्री गुटका मांगा। गुटका नही है कहने पर गंदी-गंदी गाली देने लगा तब मना किया। इस पर साहिल हाथ में रखे डण्डे से प्रार्थी को मारने लगा और जान से मारने की धमकी दिया ।मारपीट से नाक, मुंह, सिर, पीठ, हाथ में चोट लगा है। कुसमुंडा थाना में
साहिल मिरी के विरुध्द धारा 115(2), 296, 351(2)-BNS के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान का सपना हुआ पूरा – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने  भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया – भारत संपर्क न्यूज़ …| उज्जैन में दर्दनाक हादसा! सड़क क्रॉस कर रही थी 5 साल की मासूम, हार्वेस्टर क… – भारत संपर्क| स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र निर्माण में तेजी लाने के कलेक्टर गोयल ने दिए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| अपने नाम के साथ डॉक्टर क्यों लगाना चाहती हैं मनु भाकर?