पहाड़ मंदिर चढ़ो प्रतियोगिता महिलाओं में दिखा काफी उत्साह नमिता सिंघल और सुमन अग्रवाल… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
पहाड़ मंदिर चढ़ो प्रतियोगिता महिलाओं में दिखा काफी उत्साह नमिता सिंघल और सुमन अग्रवाल… – भारत संपर्क न्यूज़ …

प्रतियोगिता में 80 से अधिक महिलाओं ने लिया हिस्सा 

रोलर स्केटिंग और स्विमिंग प्रतियोगिता में समाज के बच्चों ने बढ़कर का हिस्सा लिया

स्टेडियम में आयोजित हुई स्विमिंग और रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता

रायगढ़ 23 सितंबर : महाराजा अग्रसेन जयंती में रविवार को सुबह-सुबह स्थानीय पहाड़ मंदिर में चलो पहाड़ चढ़े प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महिलाओं ने बहुत अधिक उत्साह दिखाया 80 से अधिक महिलाओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसे दो राउंड में करवाया गया। प्रथम राउंड में नामित सिंघल लवीना मित्तल एवं खुशबू अग्रवाल ने क्रमशः पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे राउंड में सुमन अग्रवाल पूजा आसाराम और स्वीटी मोदी ने अपनी जगह बनाई। पुरुष वर्ग में गौरव मोदी विजय अग्रवाल नितेश अग्रवाल ने पहला दूसरा तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह बहुत ही शानदार प्रतियोगिता रही आज वर्तमान में शारिरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए इस कंपटीशन का आयोजन किया गया था जिसमें समाज के लोगों ने काफी रुचि दिखाई। ऊपर पहाड़ मंदिर पहुंचकर सभी ने बजरंगबली की महाआरती की एवं प्रसार लगाया।

इस प्रतियोगिता में विजई प्रतियोगियों को नगर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मनीष बेरीवाल, डॉ सलब अग्रवाल, डॉ हार्निश अग्रवाल, डॉ रोशन अग्रवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पूरे कार्यक्रम में कोई भी दिक्कत ना हो इसलिए आयोजन समिति द्वारा मेडिकल टीम की व्यवस्था भी की थी। चलो पहाड़ मंदिर कार्यक्रम सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रभारी,रोमा अग्रवाल,भारतीअग्रवाल,कोमल अग्रवाल,सीमा बेरीवाल,पुष्पा अग्रवाल ,ममता गोयल का योगदान रहा इन्हीं की मेहनत का नतीजा थी कि प्रोग्राम इतना सफल रहा आयोजन समिति ने इन सभी प्रभारी को शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में से अग्रसेन सेवा संघ के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में अग्र बंधु उपस्थित थे।

स्टेडियम में आयोजित हुई स्विमिंग और रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता

महाराजा अग्रसेन जयंती में रविवार को ही सुबह रायगढ़ स्टेडियम में स्विमिंग और रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें समाज के बच्चों ने बढ़-कर कर हिस्सा लिया। रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता तीन वर्ग में रखी गई थी। जिसमे बालक वर्ग में 10 वर्ष तक, 10 से 14 वर्ष एवं बालिका 12 वर्ष तक रखा गया था। 10 वर्ष तक बालक वर्ग में विराट केडिया,सहस केडिया और विवान केडिया 10 से 14 वर्ष बालक वर्ग में अक्षय अग्रवाल,विस्तार अग्रवाल,शिवांश अग्रवाल एवं बालिका वर्ग में निहिरा अग्रवाल,मायरा अग्रवाल और अनिका अग्रवाल ने क्रमशः पहला,दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।स्विमिंग कंपटीशन चार वर्ग में रखा गया जिसमें बालक वर्ग 14 वर्ष तक, बालक वर्ष 14 से 20 वर्ष तक, बालक वर्ष 20 वर्ष से अधिक एवं बालिका वर्ष 14 वर्ष तक रखा गया था। इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष तक में प्रियांशु अग्रवाल,सिद्धांत रतेरिया, अर्थ केडिया 14 से 20 वर्ष तक मे प्रथम डालमिया,सारांश अग्रवाल,रुद्रांश अग्रवाल बालक वर्ग 20 वर्ष से अधिक में ऋषभ अग्रवाल, साहिल अग्रवाल एवं बालिका वर्ग 14 वर्ष तक मे आदया अग्रवाल,परिषा सिंघानिया एवं प्रथा अग्रवाल-डिम्पल जैन ने क्रमशः पहला दूसरा तीसरा स्थान प्राप्त किया।इन दोनों प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य योगदान प्रभारी कमल अग्रवाल (फर्नीचर),मनोज बेरीवाल,आदित्य बेरीवाल ,डॉ सौरभ अग्रवाल ,कमल अग्रवाल (कल्पना),राहुल अग्रवाल और अंकित बेरीवाल का रहा। सफल प्रभार के लिए आयोजन समिति ने इन्हें बधाई दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अयोध्या: कलावा बांधकर नहीं मिलेगी एंट्री, कंपनी के गेट पर कर्मचारियों की कल… – भारत संपर्क| फोटेग्राफी का ‘हेडमास्टर’ है पटना का प्रभास, महज 3 साल की उम्र से हैंडल कर…| पाझर नाला पुल की रेलिंग की मरम्मत शुरू, कलेक्टर गोयल ने पुल के शीघ्र मरम्मत के लिए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| मंगलवार को मुंगेली जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव, अध्यक्ष पद के…- भारत संपर्क| जिले में 30 सितंबर तक मनाया जाएगा आयुष्मान पखवाड़ा, छूटे हुए…- भारत संपर्क