पूरे 10 विकेट ले गया कपड़े की दुकान वाला क्रिकेटर, लगातार 18 ओवर में रचा ये… – भारत संपर्क

0
पूरे 10 विकेट ले गया कपड़े की दुकान वाला क्रिकेटर, लगातार 18 ओवर में रचा ये… – भारत संपर्क

लेफ्ट आर्म स्पिनर शोएब ने 10 विकेट लेने का हैरतअंगेज कारनामा किया.Image Credit source: MCA
कुछ ही हफ्तों के बाद भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसका एक मैच मुंबई में होगा. तीन साल पहले भी दोनों टीमों के बीच मुंबई में एक टेस्ट मैच हुआ था, जिसमें न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने पारी में सभी 10 विकेट लिए थे. वो भी इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे. लेकिन उस दौरान एक पारी में 10 विकेट लेने वाले महाराष्ट्र में वो अकेले बॉलर नहीं होंगे. मुंबई से ही कुछ किलोमीटर दूर भिवंडी में भी उनकी ही तरह बाएं हाथ का एक स्पिनर मौजूद होगा, जिसने मुंबई में ही 10 विकेट लेने का कमाल किया है. नाम है शोएब खान.
मुंबई में रविवार 22 सितंबर को एक लोकल टूर्नामेंट में ये हैरतअंगेज नजारा दिखा, जहां शोएब खान ने सामने वाली टीम के सभी 10 विकेट झटक लिए. अब एजाज की तरह शोएब ने ये कमाल किसी टेस्ट मैच या किसी फर्स्ट क्लास मैच में नहीं किया, बल्कि एक लोकल टूर्नामेंट, कांगा लीग, में किया. लेकिन क्रिकेट का स्तर कोई भी, सभी 10 विकेट ले जाना मजाक नहीं है और फिर कांगा लीग तो मुंबई के लोकल क्रिकेट की पहचान है, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने भी बड़ा नाम बनने से पहले अपने टैलेंट का परिचय दिया था. इसे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ही चलाता है.
लगातार 18 ओवर बॉलिंग कर झटके 10 विकेट
गौड़-सारस्वत क्रिकेट क्लब और जॉली क्रिकेटर्स के बीच हुए डिविजन E के एक मुकाबले में शोएब ने ये हैरतअंगेज कमाल कर दिखाया. बाएं हाथ के स्पिनर शोएब ने जॉली क्रिकेटर्स के खिलाफ बिना थके, बिना रुके लगातार 17.4 ओवर गेंदबाजी की और एक-एक कर सभी 10 विकेट अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया. उनकी इस गेंदबाजी के दम पर जॉली क्रिकेटर्स पहली पारी में सिर्फ 67 रन पर ऑल आउट हो गई. शोएब की टीम ने अपनी पहली पारी 69 रन बनाकर घोषित की, जबकि दूसरी पारी में जॉली क्रिकेटर्स 3 विकेट खोकर 36 रन ही बना सकी.

A performance for the ages from the Mumbai lad! 🙌#MCA #Mumbai #Cricket #Wankhede #BCCI pic.twitter.com/YDt36LBrdb
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) September 23, 2024

टीम के मालिक ने दिया इनाम
पहली पारी में मिली 2 रन की बढ़त के आधार पर गौड़-सारस्वत टीम को जीत मिली.मिडडे अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, शोएब खान मुंबई के पास भिवंडी में कपड़ों की एक दुकान चलाते हैं. करीब 10 साल पहले भी इस टूर्नामेंट के एक मैच में शोएब ने पारी में 7 विकेट लेकर टीम की जीत दिलाई थी. तब वो किसी और क्लब के लिए खेलते थे. इस बार 10 विकेट लेकर उन्होंने इतिहास रच दिया. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें गौड़-सारस्वत क्रिकेट क्लब के मालिक रवि मांडरेकर ने 10 हजार रुपये का इनाम भी दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑस्कर्स में ‘लापता लेडीज’ ही क्यों भेजी गई? सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन ने दिया… – भारत संपर्क| अश्लील कटेंट का डर, डिजिटल अरेस्ट और ठगी… कैसे बुजुर्ग ने लुटाए ढाई करोड़… – भारत संपर्क| युवती से नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख 80 दजार की ठगी, जालसाज गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| वेट लॉस की इन गलतफहमियों पर करते हैं भरोसा तो वजन कम करना होगा मुश्किल| गिलहरी ने तेंदुए को दिखाई उसकी औकात, परछाई तक नहीं छू पाया शिकारी, छोटे जीव ने 2 मिनट…