UGC NET Result 2024: जल्द जारी होगा यूजीसी नेट का रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक

0
UGC NET Result 2024: जल्द जारी होगा यूजीसी नेट का रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक
UGC NET Result 2024: जल्द जारी होगा यूजीसी नेट का रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक

यूजीसी नेट परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द होगा जारीImage Credit source: Getty Images

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी यूजीसी नेट (UGC NET) 2024 का रिजल्ट जल्द ही जारी होगा. रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर-की भी जारी की जा सकती है. हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन प्रोविजनल आंसर की जारी होने के साथ ही स्कोरकार्ड भी जल्द ही जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है. जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट की परीक्षा दी है, वो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 8 सितंबर को यूजीसी नेट 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी और उम्मीदवारों को 9 सितंबर तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का समय दिया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया था. वहीं, यूजीसी नेट की परीक्षाएं 22 और 23 अगस्त को आयोजित की गई थीं. प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित किए गए थे और इसके लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं थी.

UGC NET 2024 Answer Key: कैसे डाउनलोड करें आंसर-की?

  • सबसे पहले यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
  • फिर वेबपेज पर जाएं और लेटेस्ट घोषणाएं और आंसर-की देखें.
  • उम्मीदवारों को ‘UGC NET जून 2024 आंसर-की’ लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां लॉगिन डिटेल्स, जैसे एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
  • अब आंसर-की पीडीएफ फॉर्मेट में आपके स्क्रीन पर खुल जाएगी.
  • भविष्य की जरूरत के लिए आंसर-की की एक कॉपी प्रिंट करके रख लें.

UGC NET 2024 Result: रिजल्ट कैसे देख सकते हैं?

  • सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
  • फिर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां UGC NET Result 2024 लिखा है.
  • जरूरी डिटेल्स भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
  • रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और इसे आगे की जरूरत के लिए सुरक्षित रख लें.

UGC NET 2024 Scorecard: कहां-कहां देख सकते हैं स्कोरकार्ड?

यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार उसे तीन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं, जिसमें ugcnet.nta.ac.in, ugcnet.ntaonline.in और nta.ac.in शामिल हैं.

ये भी पढ़ें

UGC NET Exam Pattern: परीक्षा का पैटर्न क्या होता है?

यूजीसी नेट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है जिसका आयोजन हर साल दो बार (जून और दिसंबर में) किया जाता है. परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे होती है और एग्जाम में दो पेपर होते हैं. पेपर 1 की परीक्षा 100 अंकों की होती है और इसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होते हैं, जबकि पेपर 2 की परीक्षा 200 अंकों की होती है और इसमें 100 प्रश्न शामिल होते हैं. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 2 अंक मिलते हैं. अच्छी बात ये है कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होती.

ये भी पढ़ें: कब होगी UPPSC कृषि सेवा मेंस परीक्षा? प्रीलिम्स में 2029 उम्मीदवार हुए हैं शॉर्टलिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिना तलाक लिए की दूसरी शादी, हुई बेटी… फिर भी पहले पति से लेती रही गुजारा… – भारत संपर्क| बांग्लादेश पर ऐसे ही नहीं बरसे शुभमन गिल-ऋषभ पंत, इस खासियत के कारण मिली सफ… – भारत संपर्क| UGC NET Result 2024: जल्द जारी होगा यूजीसी नेट का रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक| खरसिया में सड़क सुरक्षा अभियान; एसपी दिव्यांग पटेल ने हेलमेट वितरित कर बढ़ाई… – भारत संपर्क न्यूज़ …