फोन का पासवर्ड भूलने के बाद भी कर पाएंगे अनलॉक, पहले से करें फोन में ये सेटिंग – भारत संपर्क

0
फोन का पासवर्ड भूलने के बाद भी कर पाएंगे अनलॉक, पहले से करें फोन में ये सेटिंग – भारत संपर्क
फोन का पासवर्ड भूलने के बाद भी कर पाएंगे अनलॉक, पहले से करें फोन में ये सेटिंग

Phone Unlock Without Password

किसी भी चीज की सेफ्टी के लिए आजकल पासवर्ड लगाना शुरू कर दिया है. ऐसे में इतने सारे पासवर्ड को याद रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. समस्या तब आती है जब अपने ही फोन का पासवर्ड दिमाग से निकल जाता है. लेकिन आपको इसके लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, अगर आप पहले ही अपने फोन में ये सेटिंग कर के रखेंगे. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा बस इन स्टेप्स को फॉलो करना है.

बिना पासवर्ड के फोन को अनलॉक कैसे करें?

  • अपने फोन की सेटिंग में जाएं, लेटिंग में जाने के बाद सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी का ऑप्शन शो होगा. सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद थोड़ा स्क्रॉल करें और नीचे जाएं.
  • यहां पर आपको मोर स्कियोरिटी एंड प्राइवेसी का ऑप्शन मिलेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको थोड़ा स्क्रॉल करने पर एक्सटेंड अनलॉक का ऑप्शन मिलेगा. एक्सटेंड अनलॉक पर टैप करें, यहां पर पर अपना लॉक स्क्रीन का पासवर्ड डालें, गॉट इट पर क्लिक करें, अब एक्सटेंड अनलॉक में आपको तीन सेटअप ऑप्शन शो होंगे- इसमें पहला है ऑन बॉडी डिटक्शन- इस फीचर में फोन जब तक आपके हाथ में होगा तब तक ऑन रहेगा.
  • दूसरा ऑप्शन है- ट्रस्टेड प्लेस, इस फीचर में आप कोई भी अरनी पसंद की लोकेशन जैसे घर, ऑफिस या कहीं की भी, इन लोकेशन पर जाएंगे तो आपका फोन अनलॉक हो जाएगा.
  • तीसरा ऑप्शन है ट्रस्टेड डिवाइस- इस ऑप्शन में आपका फोन जिस भी डिवाइस से कनेक्ट होगा उसके जरिए फोन अनलॉक होव जाएगा. अब चाहें तो इसमें डिवाइस कनेक्ट भी कर सकते हैं.

ध्यान दें कि ये ऑप्शन अलग-अलग डिवाइस में अलग नाम से भी हो सकता है,आप अपने डिवाइस के हिसाब से प्रोसेस फॉलो करें.

डेटा सेफ्टी के लिए फोन में करें सेटिंग

  • अगर आप अपने डेटा की सेफ्टी और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं, तो फोन की सेटिंग में जाएं. इसके बाद सिक्योरिटी के ऑप्शन पर जाएं और उस पर क्लिक करें.
  • यहां पर आपको सेफ्टी के लिए कई ऑप्शन मिलेंगे, इसमें सिक्योरिटी अपडेट, गूगल प्ले सिस्टम अपडेट और गूगल प्ले प्रोटेक्ट ऑप्शन शामिल होंगे.
  • इन सब ऑप्शन में से गूगल प्ले प्रोटेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद स्कैन ऑप्शन पर क्लिक कर के स्कैनिंग प्रोसेस शुरू करें.
  • यहां पर आपके फोन में अगर किसी भी तरह का वायरस या वायरस वाली ऐप्लीकेशन होगी तो वो आपको शो हो जाएंगी. आप इन्हें यहां से हटा भी सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रैक पर डेटोनेटर, खंभा, फिश प्लेट… 3 महीने में रेल पटरियों पर 8 घटनाएं, … – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री आवास योजना : विष्णु के सुशासन में जशपुर जिले के 10 हजार से अधिक हितग्राहियों को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘मेरे महबूब’ पर डांस को लेकर तृप्ति डिमरी हुईं ट्रोल, लोगों ने कहा- ये क्या बना… – भारत संपर्क| तोरवा क्षेत्र स्थित अवैध पटाखा का गोदाम में लगी भीषण आग,…- भारत संपर्क| गाजियाबाद के सरकारी स्कूल में चोरों ने काटी सेंध, खोल ले गए एलईडी, पंखा – भारत संपर्क