*big breaking:- ट्रकों के आमने – सामने भिडंत में एक चालक की मौत, क्लीनर…- भारत संपर्क

0
*big breaking:- ट्रकों के आमने – सामने भिडंत में एक चालक की मौत, क्लीनर…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर. शहर के पास से गुजरने वाले एनएच 43 में एक भीषण दुर्घटना हुई है। ग्राम डोड़काचौरा में यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि इनमे से एक ट्रक का टायर फट गया था, जिसके चलते वह तेज रफ्तार में लहराते हुए सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। बताया जा रहा है कि एक ट्रक में सीमेंट लेकर चालक लोदाम जा रहा था। वहीं सामने से आ रहे ट्रक का टायर ब्लास्ट हो गया जिससे वह अनियंत्रित हो गया। जिससे दोनों ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई।घटना में सीमेंट लोड ट्रक पलट गया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।साथ ही दूसरे ट्रक का ड्राइवर स्टेयरिंग में फंस गया था। जिसे गैस कटर के मदद से बाहर निकाला गया। ड्राइवर सहित दोनो ट्रकों के क्लीनर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…| डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …