*big breaking:- ट्रकों के आमने – सामने भिडंत में एक चालक की मौत, क्लीनर…- भारत संपर्क

0
*big breaking:- ट्रकों के आमने – सामने भिडंत में एक चालक की मौत, क्लीनर…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर. शहर के पास से गुजरने वाले एनएच 43 में एक भीषण दुर्घटना हुई है। ग्राम डोड़काचौरा में यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि इनमे से एक ट्रक का टायर फट गया था, जिसके चलते वह तेज रफ्तार में लहराते हुए सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। बताया जा रहा है कि एक ट्रक में सीमेंट लेकर चालक लोदाम जा रहा था। वहीं सामने से आ रहे ट्रक का टायर ब्लास्ट हो गया जिससे वह अनियंत्रित हो गया। जिससे दोनों ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई।घटना में सीमेंट लोड ट्रक पलट गया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।साथ ही दूसरे ट्रक का ड्राइवर स्टेयरिंग में फंस गया था। जिसे गैस कटर के मदद से बाहर निकाला गया। ड्राइवर सहित दोनो ट्रकों के क्लीनर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फूटा सलमान खान का गुस्सा, खाने की बर्बादी पर लगाई… – भारत संपर्क| W,W,W… फाइनल में पाकिस्तानी बॉलर की हैट्रिक, Asia Cup से पहले अफगानिस्तान… – भारत संपर्क| विधायक सुशांत के प्रयासों से करोड़ों के विकास कार्यों को…- भारत संपर्क| जीएसटी के बदलावों से आम आदमी की बचत और देश में खपत दोनों…- भारत संपर्क| अवैध शराब पर तखतपुर और पचपेड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन…- भारत संपर्क