X पर जिसे किया ब्लॉक वो देख पाएगा आपकी पोस्ट, Elon Musk का बड़ा ऐलान – भारत संपर्क

0
X पर जिसे किया ब्लॉक वो देख पाएगा आपकी पोस्ट, Elon Musk का बड़ा ऐलान – भारत संपर्क
X पर जिसे किया ब्लॉक वो देख पाएगा आपकी पोस्ट, Elon Musk का बड़ा ऐलान

X (पहले ट्विटर) एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है.

बड़े बदलाव का ऐलान किया है. अमेरिकी बिजनेसमैन ने कहा कि एक्स का ब्लॉक फीचर ब्लॉक किए गए अकाउंट्स को आपके पब्लिक पोस्ट देखने की इजाजत देगा. नए अपडेट के तहत अगर आपने एक्स पर किसी को ब्लॉक किया है, तो वो ब्लॉक होने के बावजूद आपकी पोस्ट देख सकेगा. यह बदलाव यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए लाया जा रहा है, लेकिन इसमें कुछ हद भी रहेंगी.

मस्क ने सोमवार को कंफर्म किया कि ब्लॉक होने वाला यूजर आपके पोस्ट पर इंगेज नहीं हो सकेगा. यानी वो आपके अकाउंट पर कुछ कर नहीं सकेगा, लेकिन उसे पोस्ट जरूरी दिखेगी. अभी तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ब्लॉक यूजर्स को आपके अकाउंट से बिलकुल दूर रखते हैं. जिसे आप ब्लॉक करते हैं, वो आपकी पोस्ट नहीं देख सकता, लेकिन एक्स पर कुछ अलग ही होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें

एक्स के ब्लॉक फीचर में बदलाव

ब्लॉक का फीचर इसलिए वजूद में आया, ताकि आप किसी खास इंसान को नजरअंदाज कर सकें. नए अपडेट के बाद ब्लॉक हुआ इंसान आपकी पोस्ट तो देख सकेगा, लेकिन उस पर कमेंट नहीं कर सकेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क का ताजा ऐलान ब्लॉक होने वाले यूजर्स को हद में तो रखता है, लेकिन पोस्ट देखने की इजाजत भी देता है.

नए सिरे से होगा इंटरैक्शन

फिलहाल, एक्स पर जिसे ब्लॉक किया जाता है, तो उसे ‘यू आर ब्लॉक्ड’ नजर आता है. इसके अलावा ब्लॉक यूजर आपके फॉलोअर्स , मीडिया और फॉलोइंग लिस्ट को भी नहीं देख सकता है. अपकमिंग अपडेट में मस्क ने फिर से तय किया है कि एक्स पर ब्लॉक यूजर के साथ आपका इंटरैक्शन कैसा रहेगा. अभी ब्लॉक होने वाले यूजर नया अकाउंट बनाकर पोस्ट देख सकते हैं.

प्राइवेसी की टेंशन

एलन मस्क के ऐलान के बाद एक्स यूजर्स के मन में प्राइवेसी को लेकर चिंताएं पैदा हो सकती हैं. मस्क पहले से ही एक्स के मौजूदा ब्लॉक फीचर से खुश नहीं है. उन्होंने पिछले साल इस बात को उठाया था कि ब्लॉक बटन काम का नहीं है. मस्क ने इसकी बजाय एक स्ट्रॉन्ग म्यूट फंक्शन देने की बात सुझाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

बाबाधाम परिसर में किया गया साफ-सफाई, स्वच्छता ही सेवा के माध्यम से जिले के धार्मिक, … – भारत संपर्क न्यूज़ …| PAK vs ENG: पाकिस्तान हारकर भी नहीं सुधरा, बिना खिलाए इस खिलाड़ी को हटाया, … – भारत संपर्क| मुख्य सचिव की अध्यक्षता में ‘स्टेट सपोर्ट मिशन और आकांक्षी सम्पूर्णता अभियान की राज्य में प्रगति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री श्री साय से बगिया में मिलने वालों का लगा रहा तांता, लोग अपनी…- भारत संपर्क| वर्क प्रेशर ने ली एक और जान! लखनऊ में महिला बैंक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थि… – भारत संपर्क