*शारदीय नवरात्र के अवसर पर धूमधाम से मनाया जाएगा जशपुर गरबा महोत्सव, श्री…- भारत संपर्क

0
*शारदीय नवरात्र के अवसर पर धूमधाम से मनाया जाएगा जशपुर गरबा महोत्सव, श्री…- भारत संपर्क

 

 

*जशपुरनगर 24 सितम्बर 2024/* श्री बालाजी जनकल्याण समिति द्वारा शारदीय नवरात्र के पवित्र अवसर पर इस वर्ष भी जशपुर गरबा महोत्सव 2024 बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। समिति द्वारा इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।
श्री बालाजी जनकल्याण समिति के अध्यक्ष पंडित श्री मनोज रमाकांत मिश्रा ने बताया गया कि विगत 20 वर्षों से नवरात्र गरबा उत्सव का आयोजन श्री बालाजी जनकल्याण समिति द्वारा जशपुरवासियों के लिए किया जा रहा है। प्रत्येक कार्यक्रम में आप सभी जशपुरवासी का बहुत सारा आशीर्वाद के सहयोग मिल रहा है। इस बार भी जशपुर गरबा महोत्सव 2024 की तैयारी जोरो पर है।
श्री बालाजी मंदिर के सामने न्यू कम्युनिटी हॉल में 21 सितम्बर 2024 से गरबा का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। जो शाम 5.00 से 8.00 बजे तक कराया जा रहा है। जिसमें प्रशिक्षित ट्रेनर के द्वारा गरबा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जहॉ प्रतिदिन नए-नए स्टेप सिखाए जा रहे हैं। गरबा प्रशिक्षण में महिलाएं, बच्चे और लड़के-लड़कियॉ अपनी-अपनी भागीदारी दे रहे हैं और हर्षाेल्लास के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
विदित हो कि 3 अक्टूबर 2024 से नवरात्र प्रारंभ हो रहा है उस दिन से ही मुख्य कार्यक्रम टेलीफोन एक्सचेंज के सामने बालाजी ग्राउंड में जशपुर गरबा का कार्यक्रम आयोजित होगा। साथ ही मुख्य कार्यक्रम 8 से 11 अक्टूबर 2024 तक हिंदुस्तान के मशहूर आवाज, देश-विदेश में प्रस्तुति दे चुके छत्तीसगढ़ की मशहूर द ग्रे नोट्स बैंड साथ बालाजी म्यूजिकल ग्रुप जशपुर के कलाकारों के धुन पर और उनकी गीतों पर सभी गरबा करेंगें।
समिति द्वारा इस वर्ष प्रतिदिन माता की भव्य झांकी भी सभी दर्शकों को देखने को मिलेगा। गरबा करने वाली सभी प्रतिभागी अलग-अलग थीम पर अलग वेशभूषा में आएंगे। श्रीबालाजी समिति द्वारा सभी से अपील किया गया है कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आप सभी अधिक से अधिक संख्या में आएं और आई कार्ड लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करें।
आयोजक समिति ने जानकारी देते हुए बताया है कि दशहरे की दूसरा याने की 13 अक्टूबर रविवार को सायं 5.00 बजे से गरबा स्थल पर ही सूफी गीतों की महफिल सजेगी। जहॉ बॉलीवुड की गीतों पर लोग झूमेंगे। यह कार्यक्रम ग्रे नोट्स बैंड रायपुर के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत दी जाएगी। इस अवसर पर दर्शकों के लिए इस वर्ष कॉमेडी नाइट्स का भी आयोजन किया गया है। जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कॉमेडियन मंच पर अपने प्रस्तुति देंगें और दर्शकों को हंसाने पर मजबूर करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए जशपुरनगर के समस्त सम्माननीय लोगों को का ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। जिसमें मुख्य रुप से कार्यक्रम को अभय कंस्ट्रक्शन, अभिषेक इंटरप्राइजेज, अग्रवाल ट्रेडिंग, आशीष मार्बल, विकास ट्रैक्टर्स, आयुष्मान हॉस्पिटल, गोपाल ऑटो, गुप्ता बुक डिपो, आकाश हीरो शोरूम, ज्योति ट्रेडर्स, राधा सेल्स, अजय मेडिकल, गुप्ता प्लाई एंड फर्नीचर, अग्रवाल कंसलटेंसी, आरके इंटरप्राइजेज, विश्वकर्मा फ्लेक्स प्रिंटिंग, वंशराज बाउंड्री वॉल, अलंकार साड़ी, जगदंबा ज्वैलर्स, खुशबू ज्वेलर्स और सबीआई जशपुर द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। समिति के द्वारा सभी प्रायोजितों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया गया है। साथी ही सभी नगरवासियों से एक सुरक्षित वातावरण और धार्मिक माहौल जशपुर गरबा कार्यक्रम में आकर शारदीय नवरात्रि में माता का स्वागत करने और माता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आग्रह किया गया है। साथ ही अपने बच्चों और परिवार के साथ अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में आने के लिए निवेदन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क