सनी देओल की Border 2 की बढ़ी मुश्किलें, लगा बड़ा आरोप, अब प्रोड्यूसर का जवाब आ गया – भारत संपर्क

0
सनी देओल की Border 2 की बढ़ी मुश्किलें, लगा बड़ा आरोप, अब प्रोड्यूसर का जवाब आ गया – भारत संपर्क
सनी देओल की Border 2 की बढ़ी मुश्किलें, लगा बड़ा आरोप, अब प्रोड्यूसर का जवाब आ गया

निधि दत्ता ने जेपी दत्ता पर लगे आरोपों का किया खंडन

सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’ उनकी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है. इसके सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. बीते रोज एक खबर आई थी कि ‘बॉर्डर’ फिल्म के प्रोड्यूसर भरत शाह ने जेपी दत्ता को लीगल नोटिस भेजने की बात कही है. हालांकि, अब ‘बॉर्डर 2’ की प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने इस पर रिएक्ट किया है.

‘बॉर्डर 2’ की प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने पिता जेपी दत्ता पर फिल्म को लेकर लगाए गए आरोप पर एक बयान जारी किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो भरत शाह ने बॉर्डर को फाइनेंस किया था, लेकिन बाद में दोनों के बीच अनबन हो गई और फिल्म के प्रॉफिट को इक्वली न बांटने पर भरत शाह ने जेपी दत्ता के खिलाफ नोटिस जारी किया है. हालांकि, अब इस मामले पर निधि दत्ता ने जेपी फिल्म्स की ओर से एक पोस्ट शेयर करते हुए इसका विरोध किया है.

निधि दत्ता ने X पर एक प्रेस रिलीज के जरिए जेपी दत्ता और जेपी फिल्म्स की ओर से बयान जारी किया. इसमें उन्होंने भरत शाह की ओर से ‘बॉर्डर’ को लेकर जेपी दत्ता पर लगाए गए फाइनेंशियल मिसकंडक्ट के आरोपों को नकारा है. जेपी फिल्म्स ने आरोपों को झूठा, बेसलेस और पब्लिक सनसनी पैदा करने के इरादे से किया गया बताया है.

प्रेस रिलीज में लिखा है, लिटिल एंड कंपनी (एडवोकेट और सॉलिसिटर) की तरफ से अपने क्लाइंट भरत शाह और बीना भरत शाह की ओर से फिल्म ट्रेड जर्नल्स में जारी किया गया पब्लिक नोटिस, जिसमें फिल्म बॉर्डर के अकाउंट्स के बारे में जेपी दत्ता के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं, वो गलत हैं और एकदम बेसलेस हैं जो पब्लिक अंटेशन पाने के लिए लगाए गए हैं.

इस स्टेटमेंट ने अब दोनों पार्टी के बीच विवाद को और ज्यादा गंभीर बना दिया है, क्योंकि जेपी फिल्म्स ने भरत शाह के आरोपों को सनसनी फैलानी की चाल बताया है.

भरत शाह ने नोटिस में लगाए थे ये आरोप

शाह की तरफ से ये नोटिस कम्पलीट सिनेमा नाम की मैगजीन में छापा गया था. इस नोटिस को लिटिल एंड कंपनी के पार्टनर एडवोकेट अजय खटलावाला के हवाले से जारी किया गया था. नोटिस में कहा गया था कि जेपी दत्ता और भरत शाह के बीच 21 नवंबर 1994 को एग्रीमेंट हुआ था, जिसमें ये तय किया गया था कि ‘बॉर्डर’ से जो प्रॉफिट हुआ, उसे ईक्वली बांटा जाएगा. भरत शाह का कहना है कि जेपी दत्ता ने उन्हें पहली फिल्म की सक्सेस के बाद प्रॉफिट में से एक रुपया भी नहीं दिया. इसके अलावा उन्हें फिल्म की कमाई के बारे में भी नहीं बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पत्रकार से मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने की बदसलूकी, बेटी के इलाज के लिए गए पत्रकार को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ग्वालियर: ‘मेरा भाई मौत का जिम्मेदार’… घर में एक साथ पड़े मिले पति-पत्नी … – भारत संपर्क| विराट-रोहित के लिए टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ियों से भेदभाव…अपने ही सीनिय… – भारत संपर्क| DRDO Apprentice Recruitment 2024: डीआरडीओ में नौकरी का सुनहरा मौका, बीटेक और ITI…| पीएम जनमन आवास योजना पहाड़ी कोरवा सुमतरी बाई के लिए बना…- भारत संपर्क