IPL 2025: पंजाब किंग्स में शिखर धवन की जगह लेगा ये खिलाड़ी, अपनी कप्तानी मे… – भारत संपर्क

0
IPL 2025: पंजाब किंग्स में शिखर धवन की जगह लेगा ये खिलाड़ी, अपनी कप्तानी मे… – भारत संपर्क

पंजाब किंग्स में होगी नए खिलाड़ी की एंट्री. (Photo: PTI)
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे हलचल बढ़ रही है. सभी टीमों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इस कड़ी में पंजाब किंग्स ने हाल ही में रिकी पॉन्टिंग को हेड कोच बनाया. इससे पहले वो 7 साल तक दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉन्टिंग अपने साथ दिल्ली के ओपनर डेविड वॉर्नर को अपने साथ पंजाब किंग्स में शामिल करा सकते हैं. पंजाब के ओपनर और कप्तान शिखर धवन ने हाल ही में रिटायरमेंट लिया था. ऐसे में उनकी जगह खाली है और पंजाब के लिए वॉर्नर एक परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं. वॉर्नर को कप्तानी का भी अनुभव है और वह 2016 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रॉफी भी जिता चुके हैं.
दिल्ली के फैसले पर निर्भर पंजाब
पंजाब किंग्स ने डेविड वॉर्नर को शामिल करने को लेकर अभी तक मीडिया कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन रिकी पॉन्टिंग की वजह से इसकी संभावना जताई जा रही है. प्रीति जिंटा की टीम ने लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. उनकी टीम ने आखिरी बार 10 साल पहले यानि 2014 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. ऐसे में अपनी टीम के प्रदर्शन को सुधार करने के लिए वह एक अच्छे हेड कोच और कप्तान की तलाश है.
पॉन्टिंग के रहते हुए दिल्ली की टीम 2020 में फाइनल तक पहुंची थी. यानि उन्हें हेड कोच चुनकर पंजाब ने अपना पहला लक्ष्य पूरा कर लिया है. अब उन्हें एक अच्छे ओपनर और कप्तान की तलाश है, जो वॉर्नर पूरा कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के फैसले पर निर्भर रहना पड़ेगा. ये देखना होगा कि दिल्ली की टीम अगले सीजन के लिए वॉर्नर को रिटेन करती है या नहीं.
ये भी पढ़ें

दिल्ली इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन के नियम को जारी नहीं किया है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नियम तय किए जा चुके हैं और एपेक्स काउंसिल के मीटिंग में इसे जारी किया जा सकता है. इस बार बोर्ड 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमित दे सकता है, जिसमें 3 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे.
अगर ऐसा होता है तो पिछले साल के प्रदर्शन और भविष्य को देखते हुए ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के साथ जेक फ्रेजर मैक्गर्क और ट्रिस्टियन स्टब्स को रिटेन करने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं डेविड वॉर्नर 37 साल के हो चुके हैं और उनके प्रदर्शन में भी गिरावट देखने को मिली है. साथ ही वो इंजरी की समस्या से भी जुझते रहे हैं. ऐसे में बहुद हद तक उम्मीद है कि दिल्ली की टीम उन्हें रिलीज कर देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट| नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…