सोना 80 हजार के करीब, आज छू लिया 78,100 का आंकड़ा, चांदी की…- भारत संपर्क

0
सोना 80 हजार के करीब, आज छू लिया 78,100 का आंकड़ा, चांदी की…- भारत संपर्क

रायपुर। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी का कहना है कि “अंतरराष्ट्रीय बाजार की उथल-पुथल का सीधा असर भारतीय सराफा बाजार पर दिख रहा है। सोने की कीमतें आज 78,100 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई हैं, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। अगर मौजूदा हालात बने रहे, तो दीवाली से पहले सोना 80,000 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकता है।”

कमल सोनी ने यह भी कहा कि, “अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्याज दरों में कटौती और कुछ देशों में जारी युद्ध और अस्थिरता जैसी परिस्थितियां सोने और चांदी की कीमतों को ऊंचाई पर ले जा रही हैं। अगले सप्ताह तक सोने के 80,000 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंचने की पूरी संभावना है।”

चांदी के बाजार पर भी वैश्विक प्रभाव स्पष्ट है। आज चांदी 94,650 रुपए प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। कमल सोनी के अनुसार, “चांदी की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं, और यह एक लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है।”

कमल सोनी का कहना है कि, “वैश्विक बाजार में चल रहे उथल-पुथल और विभिन्न देशों के बीच संघर्ष की स्थिति ने भारतीय सराफा बाजार पर सीधा असर डाला है। इससे सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही हैं।”

इसके बावजूद, ग्राहकों की खरीदारी पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। कमल सोनी ने बताया, “त्योहारी सीजन और नवरात्रि के साथ शादियों की खरीदारी शुरू होने वाली है। इस कारण ग्राहकी बरकरार है, और लोग लगातार सोने-चांदी की खरीदारी कर रहे हैं।”

आखिर में कमल सोनी ने कहा, “सोने और चांदी की लगातार बढ़ती कीमतों ने व्यापारियों और ग्राहकों के बीच चर्चा को गर्म कर दिया है। सभी की नजरें बाजार की आगामी गतिविधियों पर टिकी हुई हैं, और यह देखना होगा कि वैश्विक बाजार कब स्थिर होता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *big breaking jashpur:- कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के लिपिक प्रदीप कुजूर को…- भारत संपर्क| Ikkis: वो खत आया और… Maddocck की नई फिल्म का ऐलान, बड़े पर्दे पर दिखेगी भारत… – भारत संपर्क| Minimalist लाइफस्टाइल क्या होती है? ये कैसे लाइफ को बेहतर बनाने में करती है…| पंजाब में स्कूली छात्रों को पढ़ाई जाएगी तेलुगू, शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों…