थोक सब्जी मंडी में बदमाश करते रहे पिता पुत्र की पिटाई, भीड़…- भारत संपर्क

0
थोक सब्जी मंडी में बदमाश करते रहे पिता पुत्र की पिटाई, भीड़…- भारत संपर्क




थोक सब्जी मंडी में बदमाश करते रहे पिता पुत्र की पिटाई, भीड़ देखती रही तमाशा – S Bharat News























सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के थोक फल सब्जी मंडी में मारपीट की घटना सामने आई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोग एक व्यक्ति को बुरी तरह पीट रहे हैं और सैकड़ो लोगों की भीड़ खड़ी तमाशा देख रही है। पता चला कि सब्जी विक्रेता रामकुमार साहू और कछवाहा परिवार के बीच पुरानी रंजिश है, अक्सर दोनों परिवारों के बीच विवाद होता रहता है ।

बताया जा रहा है कि थोक सब्जी विक्रेता रामकुमार साहू गौतम साहू और गोविंद साहू प्रकाश कुशवाहा और उसके बेटे धीरज कुशवाहा से पुरानी दुश्मनी रखते हैं .गुरुवार सुबह रामकुमार साहू, गौतम साहू और गोविंद साहू दो अन्य लोगों के साथ हाथ में लाठी, डंडा, रॉड लेकर पहुंचे और दिनेश कुशवाहा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दिनेश लहूलुहान होकर गिर पड़ा और लोग तमाशा देखते रहे। इस दौरान बीच बचाव करने की कोशिश में दिनेश के पिता प्रकाश कुशवाहा की भी बेदम पिटाई की गई ।काफी देर बाद लोगों ने हस्तक्षेप किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पापुआ न्यू गिनी के 50वें स्वतंत्रता दिवस पर दिखी भारत की ताकत, INS कदमत्त ने संभाली… – भारत संपर्क| किसानों को मुआवजा, स्मार्ट विलेज, साफ पानी… YEIDA ने बताया कहां कितना होग… – भारत संपर्क| फिलिस्तीन का झंडा लहराया, विवादित नारे लगाए… भागलपुर स्टेशन का वीडियो…| GST Reform: 3.49 लाख रुपए तक सस्ती होंगी टोयोटा की कारें,…- भारत संपर्क| सतरेंगा रिसोर्ट परिसर में दो भालुओं की धमक से दहशत, सोशल…- भारत संपर्क