अब जन भागीदारी से करेंगे गौ रक्षा , सड़क पर विचरण करने वाली…- भारत संपर्क

0
अब जन भागीदारी से करेंगे गौ रक्षा , सड़क पर विचरण करने वाली…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

यह दुर्भाग्य जनक है कि छत्तीसगढ़ की पहचान सड़क पर बैठी गाय बन चुकी है। शहरी इलाके के साथ हाईवे पर हर तरफ सड़क पर बैठी गाय नजर आती है, जिसे लेकर हाईकोर्ट ने भी सख्त निर्देश दिये है। इसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हुआ है। सड़क पर मौजूद गायों की वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है, जिसमें गोवंश के साथ आम लोग भी या तो चोटिल हो रहे हैं या उनकी मृत्यु हो रही है। दुर्घटनाओं को रोकने और गायों की रक्षा करने के लिए अब आम लोगों से सहयोग मांगा जा रहा है।

कलेक्टर के निर्देश रतनपुर थाने मे कोटा एसडीएम, सी ओ,रतनपुर तहसीलदार एवं बिलासपुर एडिशनल एसपी रतनपुर थाना प्रभारी के द्वारा बैठक आयोजित की गई ,जिसमें रतनपुर के विभिन्न प्रतिष्ठानो के अलावा ढाबा संचालक, मेडिकल स्टोर एवं पेट्रोल पंप के संस्थान के लोगों को बुला कर उन लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने संस्थान के आसपास किसी प्रकार के पशु मिलते हैं तो उनको सड़क से हटाकर किनारे कर दें एवं सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए सहयोग प्रदान करें। इसे सबका दायित्व बताया गया है। साथ ही पशुपालको और ग्रामीणों से भी निवेदन किया गया कि वे सड़क पर बैठने वाली गायों की रक्षा के लिए उन्हें सुरक्षित स्थानों में रखने में मदद करें और अगर सड़क पर गाय नजर आए तो उन्हें वहां से सुरक्षित दूरी पर पहुंचाएं। इसे सभी नागरिकों का कर्तव्य बताकर उनसे सहयोग की अपेक्षा की गई। साथ ही कहा गया कि ऐसा ना होने पर पशु मालिको के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फूटा सलमान खान का गुस्सा, खाने की बर्बादी पर लगाई… – भारत संपर्क| W,W,W… फाइनल में पाकिस्तानी बॉलर की हैट्रिक, Asia Cup से पहले अफगानिस्तान… – भारत संपर्क| विधायक सुशांत के प्रयासों से करोड़ों के विकास कार्यों को…- भारत संपर्क| जीएसटी के बदलावों से आम आदमी की बचत और देश में खपत दोनों…- भारत संपर्क| अवैध शराब पर तखतपुर और पचपेड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन…- भारत संपर्क