MP: ड्राइवर ने 2 पहिए पर चलाया ई-रिक्शा और ऑटो, देखें खतरनाक स्टंटबाजी का य… – भारत संपर्क

0
MP: ड्राइवर ने 2 पहिए पर चलाया ई-रिक्शा और ऑटो, देखें खतरनाक स्टंटबाजी का य… – भारत संपर्क

स्टंटबाजी का वीडियो वायरल,
मध्य प्रदेश की ट्रैफिक पुलिस चाहे जितना ही जतन कर स्टंटबाजों पर लगाम लगाने की कोशिशें कर ले, लेकिन स्टंटबाज हैं कि सड़कों पर जानलेवा करतब कर खुद की और बाकी लोगों की भी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं. ताजा मामला सामने आया है एमपी के ग्वालियर से. ग्वालियर की एक व्यस्त सड़क पर एक ऑटो रिक्शा और बैटरी वाले ई-रिक्शा के बीच खतरनाक कॉम्पिटिशन चल रहा है.
स्टंटबाजी का ये वीडियो वायरल हो रहा है. व्यस्त रोड पर एक ई-रिक्शा और ऑटो के जोखिम भरे स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. और भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि ये वीडियो जिस सड़क पर बनाया जा रहा है वो एसपी ऑफिस और आईजी ऑफिस से महज 100 मीटर की दूरी पर है.

तीन पहिया वाहन का स्टंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तीन पहिया वाहन ई-रिक्शा और ऑटो लापरवाही से काफी तेज गति से स्टंट कर रहे हैं. दोनों वाहन चालकों में दो पहिए पर गाड़ी चलाने की होड़ लगी हुई है, इसलिए वो लहराते हुए गाड़ियां चला रहे हैं. रास्ते में बाकी वाहन भी चल रहे हैं जिनकी संतुलन इन दोनों की वजह से बिगड़ता हुआ भी दिखाई दे रहा है. इन दोनों वाहनों के आस-पास से गुजरते वाहन चालकों में खौफ साफ तौर पर देखा जा सकता है.
जांच में जुटी पुलिस
इसके अलावा ये भी दिखाई दे रहा है कि ये दोनों ही वाहन चालक सड़क पर स्टंट करते हुए रील बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो बुधवार को सिटी सेंटर रोड का बताया जा रहा है. 27 सैकेंड का वायरल वीडियो ट्रेफिक पुलिस के पास पहुंचा तो हड़कंप मच गया. अब पुलिस आरोपी वाहन चालकों की पहचान करने में जुटी है. मामला ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Big breaking:- सीएम विष्णु देव साय ने अपने बगिया स्थित निवास में 8 करोड़…- भारत संपर्क| एकता बनी अग्र डांडिया क्वीन सन्नी अग्रवाल किंग, डिवाइड डांडिया ग्रुप रहा विनर – भारत संपर्क न्यूज़ …| स्टंटबाजी का चढ़ा ऐसा नशा, नदी में ही लैंड करवा दी कार, जान बची लेकिन पहुंच… – भारत संपर्क| स्कूल से ‘बागरी’ सर नहीं जाएंगे… टीचर का ट्रांसफर रुकवाने के लिए 5 दिन से… – भारत संपर्क| तेजस्वी के प्लान का तोड़ नीतीश के दूत! नौकरशाह से नेता बने मनीष वर्मा मथने…