दशगात्र नहानी में शामिल होने गया युवक अरपा नदी की तेजधार में…- भारत संपर्क

0
दशगात्र नहानी में शामिल होने गया युवक अरपा नदी की तेजधार में…- भारत संपर्क




दशगात्र नहानी में शामिल होने गया युवक अरपा नदी की तेजधार में बहा – S Bharat News























पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश होने से अरपा नदी का बहाव तेज है। इसी दौरान बिलासपुर के दो मुहनी क्षेत्र में एक युवक इसी तेजधार में बह गया। दो मुहानी निवासी 26 वर्षीय राकेश धीरज भाजपा का कार्यकर्ता भी है। उसके किसी परिचित के निधन हो जाने पर गुरुवार को दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने वह गया था। कार्यक्रम में मौजूद लोग नहाने के लिए अरपा आदि दो मुहनी के पास एनीकट गए थे। धीरज भी वही नहाने लगा। इसी दौरान धीरज का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गया। कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन तेजधार होने से वे सफल नहीं हो पाए । इसकी सूचना तोरवा पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई। अंधेरा होने तक एसडीआरएफ की टीम ने उसकी खोज पड़ताल की लेकिन कुछ पता नहीं चला।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shreyas Iyer cried: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रो पड़े, इस एक्ट्रे… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांकेर जिले के मरका पंडुम में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| ChatGPT से ये सभी काम करवाना है आसान, टाइम की होगी बचत – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क