भक्त कंवर राम द्वार के पास बोरवेल के तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक…- भारत संपर्क

0
भक्त कंवर राम द्वार के पास बोरवेल के तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक…- भारत संपर्क




भक्त कंवर राम द्वार के पास बोरवेल के तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत – S Bharat News























तमाम दावों के बावजूद बिलासपुर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे ।गुरुवार रात वेयरहाउस रोड के पास सिंधी कॉलोनी मोड पर बोरवेल के ट्रक चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात करीब 11:45 बजे की है। एसएसआर बोरवेल का ट्रक क्रमांक सीजी 10 AU 5399 मंदिर चौक से नेहरू चौक की तरफ जा रहा था। इस दौरान उसकी रफ्तार काफी तेज थी। ठीक इसी समय स्मार्ट रोड भक्त कंवर राम प्रवेश द्वार से बाइक सवार निकला। मेन रोड पर आते ही बाइक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया।

बाइक सवार युवक ट्रक के नीचे आ गया और कुछ दूर तक ट्रक उसे घसीट कर ले गई। इधर दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक ट्रक समेत भागने लगा, जिसे लोगों ने दौड़कर पकड़ा। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चालक भागने में कामयाब हुआ है। दुर्घटना स्थल डेंजर जोन में से एक है जहां अक्सर इस तरह की दुर्घटना होती रहती है। वही दुर्घटना की बड़ी वजह तेज रफ्तार भी है। दुर्घटना के बाद पुलिस मृत युवक की पहचान नहीं कर पाई जिसका प्रयास किया जा रहा है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष मुख्यमंत्री साय का आत्मनिर्भर बस्तर विजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| कार लेकर पेट्रोल भरने पहुंची लड़की, एक गलती के कारण दीदी का बना मजाक| ऑन कर ली अगर ये 5 सेटिंग तो कभी हैक नहीं होगा आपका इंस्टाग्राम – भारत संपर्क| PBKS vs DC Result: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ खत्म किया IPL 2025, पंजाब … – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …