बीएमएस ने बाइक रैली निकालकर भरी हुंकार- भारत संपर्क

0

बीएमएस ने बाइक रैली निकालकर भरी हुंकार

कोरबा। विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने प्रदर्शन किया। गेवरा में संघ की ओर से बाइक रैली निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में बीएमएस के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय में संघ की ओर से ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगों से अवगत कराया गया। संघ ने गेवरा एरिया में व्याप्त समस्या को लेकर अपनी मांगें रखी। संघ की ओर से एरिया ऑफिस में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को रविवारीय ड्यूटी बहाल करने की मांग की गई। गेवरा क्षेत्र में श्रीराम मंदिर बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराने के अलावा गेवरा क्षेत्र के अंदर निजी संस्थाएं जो सामूहिक कार्यक्रम शादी, भागवत या अन्य आयोजन करते हैं उनके लिए बुकिंग तत्काल बंद किया जाए या फिर वर्कर्स क्लब की तर्ज पर बुकिंग की जाए। संघ ने अन्य समस्याओं से भी स्थानीय प्रबंधन को अवगत कराया है। गौरतलब है कि भारतीय मजदूर संघ अपनी मांगों के समर्थन में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चला रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तिलक वर्मा को क्यों रिटायर्ड आउट किया गया था, हार्दिक पंड्या ने दुनिया को ब… – भारत संपर्क| पूर्वांचल यूनिर्वसिटी में ये क्या हो रहा? फिर एक छात्रा ने की सुसाइड की कोश… – भारत संपर्क| जीजा का इंतकाम! युवक ने साली से किया था रेप, घर बुलाकर काटा आरोपी का…| धरोहर” में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क