ये हैं सऊदी अरब में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडिया की TOP 10 फिल्में, इस… – भारत संपर्क

0
ये हैं सऊदी अरब में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडिया की TOP 10 फिल्में, इस… – भारत संपर्क
ये हैं सऊदी अरब में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडिया की TOP 10 फिल्में, इस स्टार की 3 पिक्चर्स शामिल

सऊदी अरब में भारतीय फिल्मों का जलवा

शाहरुख खान समेत भारत में कई ऐसे सितारे हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग विदेशों में भी है. इतना ही नहीं इंडिया के बाहर कई देशों में इंडियन सिनेमा की फिल्में देखी जाती हैं और पसंद की जाती हैं. उन देशों में एक नाम सऊदी अरब का भी है. वहां लोग शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर समेत और भी कई इंडियन स्टार्स की फिल्में देखते हैं.

आज हम आपको 10 ऐसी इंडियन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें सऊदी में सबसे ज्यादा देखा गया है. इन 10 फिल्मों की लिस्ट में सबसे खास बात ये है कि इसमें तीन नाम शाहरुख की फिल्मों के हैं. तो चलिए जानते हैं उन पिक्चर्स के बारे में.

शाहरुख खान की ये 3 फिल्में शामिल

जवान- इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साल 2023 में रिलीज हुई शाहरुख कान की फिल्म जवान का है. सऊदी अरब में इस फिल्म का फुटफॉल 2 लाख 92 हजार है. यानी वहां इस फिल्म को 2 लाख 92 हजार लोगों ने देखा है.

ये भी पढ़ें

पठान- अगला फिल्म भी शाहरुख खान की ही है. नाम- पठान. ये फिल्म भी साल 2023 में रिलीज हुई थी. इसे लोगों ने काफी पसंद किया था. दुनियाभर से इस फिल्म ने 1050 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. सऊदी में इस पिक्चर के 1 लाख 71 हजार टिकट खरीदे गए थे.

डंकी- साल 2023 में शाहरुख ‘पठान’ और ‘जवान’ के अलावा ‘डंकी’ नाम की भी एक फिल्म लेकर आए थे. सऊदी में सबसे ज्यादा देखी जानी वाली इंडियन फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर डंकी है. वहां ये फिल्म 74 लोगों ने देखी है.

इस लिस्ट में इन तीन फिल्मों के साथ शाहरुख खान ने टॉप 1 से लेकर टॉप 3 पर अपना कब्जा जमाया हुआ है. अब बाकी 7 फिल्मों कौन सी हैं, आप उनके नाम और फुटफॉल नीचे देख सकते हैं.

  • टाइगर 3
    फुटफॉल- 64 हजार
  • लियो
    फुटफॉल- 61.5 हजार
  • जेलर
    फुटफॉल- 49 हजार
  • KGF 2
    फुटफॉल- 48 हजार
  • एनिमल
    फुटफॉल- 46 हजार
  • मंजुमेल बॉयज
    फुटफॉल- 40 हजार
  • Goat
    फुटफॉल- 34.8 हजार

इस लिस्ट में जो भी फिल्में हैं सभी को भारत में भी खूब प्यर मिला था. वहीं इन फिल्मों ने सऊदी अरब में भी अपना जलवा कायम कर दिया. चाहे फिर वो सलमान की ‘टाइगर 3’ हो या फिर रणबीर कपूर-बॉबी देओल की ‘एनिमल’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुल 63 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का किया…- भारत संपर्क| जूता चुराई की रस्म बनी बवाल की वजह – दूल्हा बोला “नहीं चाहिए…- भारत संपर्क| अश्विन का यू-ट्यब चैनल अब नहीं कवर करेगा CSK के मैच, IPL 2025 के बीच इस फैस… – भारत संपर्क| KING: जिस अंदाज में Deepika Padukone ने पिछली 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़,… – भारत संपर्क| क्या किसी वस्तु को छूने पर आपको भी होता है करंट लगने का…- भारत संपर्क