UP: रेलवे ट्रैक पर मिला शव, फिर पिटाई का वीडियो वायरल; आखिर सत्यम के साथ क्… – भारत संपर्क

0
UP: रेलवे ट्रैक पर मिला शव, फिर पिटाई का वीडियो वायरल; आखिर सत्यम के साथ क्… – भारत संपर्क

पहले रेलवे ट्रैक पर मिला शव बाद में पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के सादात थाना के पास जखनिया सादात के बीच रेलवे लाइन पर एक युवक का शव बरामद हुआ था. शव मिलने के बाद जीआरपी और सादात पुलिस में एरिया को लेकर काफी गहमागहमी रही. बाद में सादात पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और शव को कब्जे में लिया था और जब इसकी जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो परिवार के लोगों ने पहले दिन से ही इसे हत्या का मामला बताया था.
बाद में युवक की मौत के बाद एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें मृत युवक सत्यम को कुछ लोगों ने एक स्कूल में बंद कर डंडे से पिटा था. इसके बाद पूरा मामला घूम गया और उसके बाद शुक्रवार को सादात पुलिस ने कई लोगों को इसमें नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया.
रेलवे ट्रैक पर मिला था सत्यम का शव
सत्यम आजमगढ़ जनपद के तरवा थाना क्षेत्र के टड़वा भवानी गांव का निवासी था और वह बहरियाबाद बाजार में सर्विस सेंटर में काम करता था. इस हत्या को पहले पुलिस आत्महत्या या फिर एक्सीडेंटल डेथ के रूप में देख रही थी लेकिन इसी दौरान जब एक स्कूल के कमरे में बंद कर सत्यम को डंडे से पीटने का वीडियो वायरल हुआ तब परिवार के लोगों ने इस वायरल वीडियो के आधार पर उसकी हत्या किए जाने की बात कही. पुलिस प्रशासन की भी तब नींद टूटी और शुक्रवार को आनन-फानन में क्षेत्राधिकारी सैदपुर और सादात पुलिस सक्रिय हुए और इस मामले में मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का भी मुआयना किया.
पोस्टमार्टम में शरीर पर मिले चोट के निशान
सत्यम के पोस्टमार्टम के बाद जो रिपोर्ट आई उसके अनुसार सत्यम के शरीर के हिस्सों में कई जगह चोट लगने की भी पुष्टि हुई. वहीं वायरल वीडियो के बाद यह पता चला कि कुछ लोगों ने पहले किसी स्कूल या फिर कोचिंग सेंटर के कमरे में बंद कर उसे बेरहमी से पीटा था फिर उसके साथ क्या हुआ इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पा रही है. वीडियो में सत्यम टी-शर्ट और पैंट पहने है और उसी कपड़े में उसका शव रेलवे ट्रैक पर भी मिला जिससे हत्या की पुष्टि हो रही है. वहीं पुलिस ने पिता भूपेंद्र सिंह की तहरीर पर कुछ नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच करनी शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarkari Naukri 2025: बीएसएफ, नेवी, बैंक, रेलवे सहित विभिन्न विभागों में निकली…| वीकेंड के लिए परफेक्ट है पटना से सिर्फ 120km ये जगह, हिल स्टेशन जैसा आएगा फील| वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने 49.99 लाख की लागत से निर्मित ‘दीदी सदन का किया लोकार्पण, … – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या पुतिन की जाल में फंस गए ट्रंप? अब जेलेंस्की के लिए पड़ेगा भारी, अलास्का में… – भारत संपर्क| जसप्रीत बुमराह ने Asia Cup खेलने पर लिया फैसला, सेलेक्शन से पहले BCCI को बत… – भारत संपर्क