Google Gemini से चुटकियों में बन जाएगी ‘टेबल’, बस एक बटन दबाने पर हो जाएगी तैयार – भारत संपर्क

0
Google Gemini से चुटकियों में बन जाएगी ‘टेबल’, बस एक बटन दबाने पर हो जाएगी तैयार – भारत संपर्क
Google Gemini से चुटकियों में बन जाएगी 'टेबल', बस एक बटन दबाने पर हो जाएगी तैयार

गूगल जेमिनी पर टेबल बनाने का तरीका.

How to Create Table: मौजूदा दौर डेटा का है, इसलिए सारा खेल डेटा के जरिए खेला जाता है. चाहे कोई भी सेक्टर हो, डेटा की जरूरत हर जगह है. लेकिन डेटा होना एक चीज है, और डेटा को स्टोर करना और उसकी प्रेजेंटेशन दूसरी चीज है. ‘टेबल’ एक ऐसी है चीज है, जो डेटा को एक बेहतर तरीके से पेश करती है. टेबल बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन गूगल जेमिनी की मदद से कुछ ही सेकेंड में टेबल बनाई जा सकती है.

गूगल जेमिनी एक पावरफुल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड सर्विस है, जो एआई की ताकत के साथ आपके कामों को आसानी बनाती है. इसके जरिए आप कई तरह के काम कर सकते हैं. गूगल जेमिनी आपके लिए ईमेल और आर्टिकल लिखने के अलावा कोड तैयार कर सकता है. आपके सवालों के जवाब दे सकता है. एआई की दुनिया में इसका मुकाबला चैटजीपीटी से होता है.

जेमिनी से बनेगी अट्रैक्टिव टेबल

गूगल जेमिनी केवल पुराने ढर्रे से टेक्स्ट टेबल बनाने के लिए नहीं है. इससे आप अट्रैक्टिव और शानदार प्रेजेंटेशन के साथ टेबल बना सकते हैं. कलरफुल टेबल बनाने से आपके डेटा को लोग अच्छी तरह पढ़ सकेंगे और समझ सकेंगे. इसके अलावा आपको खुद से फॉर्मेटिंग करने की भी जरूरत नहीं है. यह काम भी जेमिनी आपके लिए कर देगा.

ये भी पढ़ें

जेमिनी से टेबल बनाने का तरीका

जब डेटा साइज बड़ा होता है, तो टेबल बनाना थका सकता है. आइए जानते हैं कि जेमिनी के जरिए आप टेबल कैसे बना सकते हैं-

  • गूगल शीट खोलें और साइड में दिख रहे स्टार पर क्लिक करें.
  • Help me create a table ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां आप पहले से बनी टेबल के साथ आगे बढ़ सकते हैं, या खुद की टेबल तैयार कर सकते हैं.
  • अपनी टेबल तैयार करने के लिए Prompt बॉक्स में डेटा लिखें या फाइल लिंक करें.
  • इसके बाद प्रॉम्प्ट को पढ़ें और टेबल बनाने के लिए Enter बटन दबाएं.
  • कुछ ही सेकेंड में आपकी टेबल तैयार हो जाएगी.
Google Gemini Table Example

गूगल जेमिनी से टेबल बनाने का एक उदाहरण. (Google)

मान लीजिए आप अलग-अलग तरह के फल का बिजनेस करते हैं. आपने एक जगह फलों के रेट और बिक्री आदि की डिटेल लिखी. इसके बाद प्रॉम्प्ट में यही डेटा ऐसे ही कॉपी-पेस्ट कर दिया. दिए गए डेटा के आधार पर जेमिनी आपके लिए एक टेबल तैयार कर देगा. आप सुविधानुसार टेबल के फॉर्मेट में बदलाव भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुल 63 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का किया…- भारत संपर्क| जूता चुराई की रस्म बनी बवाल की वजह – दूल्हा बोला “नहीं चाहिए…- भारत संपर्क| अश्विन का यू-ट्यब चैनल अब नहीं कवर करेगा CSK के मैच, IPL 2025 के बीच इस फैस… – भारत संपर्क| KING: जिस अंदाज में Deepika Padukone ने पिछली 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़,… – भारत संपर्क| क्या किसी वस्तु को छूने पर आपको भी होता है करंट लगने का…- भारत संपर्क