World Heart Day: बच्चे दिल की बीमारियों से रहेंगे दूर, एक्सपर्ट की इन बातों को…

0
World Heart Day: बच्चे दिल की बीमारियों से रहेंगे दूर, एक्सपर्ट की इन बातों को…
World Heart Day: बच्चे दिल की बीमारियों से रहेंगे दूर, एक्सपर्ट की इन बातों को करें फॉलो

बच्चों के दिल का रखे ख्याल

World Heart Day: इन दिनों ज्यादातर लोग दिल से जुड़ी बीमारियों का सामना कर रहे हैं. इसका कारण खराब खानपान, स्ट्रेस और एक्सरसाइज नहीं करना है. आज के दौर में भी कम ही लोग की बीमारियों को लेकर जागरुक हैं. यही वजह है कि हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है. इस दिन का एकमात्र यही उद्देश्य है कि लोग अपने दिल का ख्याल रखें.

न्यूट्रिशनिस्ट नमामी अग्रवाल कहती हैं कि पहले दिल की बीमारियां सिर्फ बड़े-बुजुर्गों में देखी जाती थीं लेकिन अब तो युवाओं और बच्चों में भी ये समस्या बढ़ती दिख रही है. ऐसे में सेहत पर ध्यान देना जरूरी है ताकि दिल के गंभीर रोगों से बचा जाए. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि बच्चों को दिल की बीमारियों से कैसे बचाया जाए.

गैजेट्स से रखें दूर

तकनीक की दौर में सभी इसकी चपेट में आ गए हैं. सब काम मोबाइल पर हो जाते हैं. बच्चों को इसकी लत लग गई है लेकिन ये खराब आदत उनके दिल के लिए ठीक नहीं है. सुबह उठते ही बच्चे फोन की जिद करते हैं या पूरा दिन उसी पर बिता देते हैं. कोशिश करें रोजाने से 1 से डेढ़ घंटे से ज्यादा बच्चों को फोन न दें. उन्हें आउटडोर गेम्स खेलने के लिए प्रोत्साहित करें.

नींद सुधारें

एक्सपर्ट कहती हैं कि स्क्रीन टाइम के चलते बच्चों की नींद पर भी असर पड़ता है. इससे स्लीप पैटर्न प्रभावित है. देर से सोना और रात में कई बार उठना दिल की सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है. छोटे बच्चों को कम से कम 8-10 नींद लेने दें.

जंक फूड

आजकल के बच्चे जंक फूड के दीवाने हैं. उन्हें बर्गर, पिज्जा, मोमोज और चिप्स जैसी चीजें बेहद पसंद होती हैं. अगर आपका बच्चा भी ऐसा है तो उन्हें इन चीजों से दूर रखें. इनमें आवश्यक पोषक तत्वों की कमी होती है. बच्चों को हेल्दी डाइट के बारे में बताएं.

एक्सरसाइज भी है जरूरी

अक्सर माता-पिता बच्चों की फिजिकल एक्टिविटी के बारे में भूल जाते हैं. लेकिन छोटी उम्र में उन्हें हल्की-फुल्की एक्सरसाइज के बारे में बताएं. कोशिश करें कि हर दिन कम से कम 30 मिनट की फिजिकल एक्टिविटी करे. उन्हें ऐसे खेल खिलाएं जिसे वो एनजॉय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*” विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा आर्थिक संबल “*- भारत संपर्क| लगन और ईमानदारी से मेहनत कर माता-पिता और देश का नाम रोशन करें: मंत्री नेताम – भारत संपर्क न्यूज़ …| नेपाल में शादी, अश्लील वीडियो और अब… बीजेपी के पूर्व MLA पर अभिनेत्री ने … – भारत संपर्क| 13 जिलें, 140 पंचायतें… बिहार में बाढ़ से त्राहिमाम, नेपाल ने छोड़ा पानी…| Big Billion Day Sale: गूगल पिक्सल 8 आधी कीमत में, पिक्सल 8 प्रो पर मिलेगी इतनी… – भारत संपर्क