IIFA Awards 2024: हेमा मालिनी ने बांधे शाहरुख खान की तारीफों के पुल, सुपरस्टार… – भारत संपर्क

0
IIFA Awards 2024: हेमा मालिनी ने बांधे शाहरुख खान की तारीफों के पुल, सुपरस्टार… – भारत संपर्क
IIFA Awards 2024: हेमा मालिनी ने बांधे शाहरुख खान की तारीफों के पुल, सुपरस्टार से लिया मथुरा आने का वादा

हेमा मालिनी ने शाहरुख की तारीफ

अबू धाबी में बीती रात IIFA 2024 शाहरुख खान खूब जलवा देखने को मिला. शाहरुख खान ने कई सालों बाद आईफा होस्ट किया. इतना ही नहीं शाहरुख खान को अपनी 1100 करोड़ी फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्टर एक्टर का अवॉर्ड भी लिया. शाहरुख के अलावा भी कई सितारों ने अलग-अलग केटेगरी में अवॉर्ड हासिल किए. लेकिन उसी बीच हेमा मालिनी की बतों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

आईफा के मंच पर हेमा मालिनी शाहरुख खान की तारीफ करती हुई नजर आईं. दरअसल शाहरुख खान ने अपने हाथों से हेमा मालिनी को ‘आउटस्टेंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा’ का अवॉर्ड दिया. हालांकि उनका नाम अनाउंस होते ही शाहरुख खान खुद मंच से नीचे उतरकर हेमा मालिनी को लेने पहुंचे. फिर बडे़ ही प्यार और सम्मान के साथ उन्होंने हेमा जी को माइक तक पहुंचाया और उनके सामने सिर झुकाकर उन्हें पुरस्कार से नवाजा.

ये भी पढ़ें

हेमा मालिनी ने शाहरुख की तारीफ करते हुए बताया कि वो जब मथुरा गईं तो एक शख्स उनके पास आया और कहा कि जैसे आपने शाहरुख खान को सुपरस्टार बना दिया, वैसे ही मुझे भी बना दीजिए. दिग्गज एक्ट्रेस ने उनसे कहा कि हमने बस उसे मौका दिया, बाकि वो बेहद टैलेंट हैं. उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के साथ ये मुकाम हासिल किया है. फिर उस आदमी ने हेमा मालिनी से कहा कि नहीं आपके हाथों में ही कोई जादू है. अपनी बात पूरी करते हुए एक्ट्रेस ने शाहरुख खान से मथुरा आने का वादा भी लिया.

हेमा मालिनी मथुर की सांसद हैं, ऐसे में वो बीच-बीच में मथुरा जाती रहती हैं और वहां के लोगों से मिलती रहती हैं. शाहरुख खान भी खुद ये बता चुके हैं कि हेमा मालिनी ने उन्हें फोन करके एक फिल्म ऑफर की थी और मुंबई बुलाया था. उस वक्त शाहरुख टीवी सीरियल फौजी में काम किया करते थे. हालांकि उस फिल्म को रिलीज होने में थोड़ा वक्त लग गया,जिसके चलते शाहरुख ने ‘दीवाना’ से डेब्यू किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*breaking jashpur:- 11लाख की ठगी का आरोपी ओडिसा से गिरफ्तार,पुलिस ने ठगी की…- भारत संपर्क| IPL और नई NCA की चमक-धमक के बीच BCCI की हो रही थू-थू, कानपुर टेस्ट बना शर्म… – भारत संपर्क| नेशनल लेवल की टीम में सिलेक्शन दिलाने के नाम पर क्रिकेट…- भारत संपर्क| नियम कायदों को ताक पर रखकर हो रहा राखड़ परिवहन, पुलिस और…- भारत संपर्क| आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचा हाथी- भारत संपर्क