नेशनल लेवल की टीम में सिलेक्शन दिलाने के नाम पर क्रिकेट…- भारत संपर्क

क्रिकेट अकादमी द्वारा पैसे लेकर बच्चों को नेशनल लेवल पर क्रिकेट टीम में सिलेक्शन दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में फरार महिला को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वेयरहाउस रोड महामाया विहार में रहने वाली राखी खन्ना के पुत्र आकाश खन्ना ने दिसंबर 2021 में बंगाली काली मंदिर ग्राउंड , तोरवा थाना के सामने प्राइम क्रिकेट अकादमी में एडमिशन लिया था ,जहां कोच सनी दुआ और डायरेक्टर उसकी पत्नी अंजुल दुआ ने बच्चों को नेशनल लेवल के क्रिकेट टीम में सिलेक्शन दिलाने का सपना दिखाकर उनसे भारी रकम रिश्वत के तौर पर ली थी। इन लोगों ने खुशबू सिंह के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। करीब डेढ़ साल पुराने मामले में सन्नी दुआ और अंजुल दुआ पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं ।इस मामले में खुशबू सिंह लगातार फरार थी । तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि खुशबू सिंह को जरहाभाठा चौक के आसपास देखा गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुशबू सिंह को गिरफ्तार किया, जिसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है ।पहले ही उसका अकाउंट चीज किया जा चुका है ।खुशबू सिंह 27 वर्ष जरहाभाठा राजीव गांधी चौक के सामने रहती है।
error: Content is protected !!