बकरी चोर गिरोह सक्रिय, 15 की हुई चोरी, ग्रामीणों ने दौड़ाया,…- भारत संपर्क

0

बकरी चोर गिरोह सक्रिय, 15 की हुई चोरी, ग्रामीणों ने दौड़ाया, पकडऩे में नहीं मिली सफलता

कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा और पाली विकासखंड में बकरी चोरी की घटनाएं पिछले कई साल से सामने आ रही है लेकिन अभी तक चोरों का गिरोह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा है। चोरों ने एक ग्रामीण कोठी में धावा बोलकर ताला तोड़ दिया। कोठी से 15 बकरा-बकरियों की चोरी कर भाग गए। बकरी का पालन करने वाले परिवार ने चोरों को जंगल के रास्ते काफी दूर तक दौड़ाया लेकिन चोर पकड़ में नहीं आए। घटना विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम राहा की है। गांव में रहने वाले जगदीश सिंह मरकाम का परिवार बकरियों को पाला है और इसकी बिक्री करता है। परिवार के सदस्य भी इस कार्य में एक-दूसरे का साथ देते हैं। घर के कोठी में मरकाम परिवार 15 बकरियों को रखकर ताला लगा दिया था। इस बीच चोरों का गिरोह पहुंचा। रात के करीब ढाई बजे गिरोह ने कोठी का ताला तोड़ दिया और यहां से बकरियों की चोरी कर अपनी गाड़ी में भरना शुरू किया। जब चोर बकरियों को उठाकर अपनी गाड़ी में भर रहे थे तब बकरियां चिल्ला रहीं थी। आवाज सुनकर परिवार के सदस्यों की नींद खुली। सदस्य बाहर निकले तब उन्होंने बकरियों को गाड़ी पर रखते हुए देखा। परिवार ने जोर-जोर से चिल्लाकर ग्रामीणों को एकत्र करने का प्रयास किया तब तक चोरों का गिरोह फरार हो गया। मरकाम परिवार की ओर से बाइक पर बकरी चोरों का पीछा किया गया लेकिन चोर पकड़ में नहीं आए। ग्राम बनवार की रास्ते जंगल की ओर भाग गए। मामले की सूचना चैतमा चौकी को दी गई। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:- कमिश्नर ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य को किया…- भारत संपर्क| MP: वाहन चेकिंग के वक्त थार में बैठकर आए बदमाश, मंडी ASI को दौड़ा-दौड़ाकर प… – भारत संपर्क| UP: झाड़-फूंक के नाम पर की छेड़छाड़, महिला ने मौलाना को पंचायत के बीच पीटा – भारत संपर्क| दुबई में बैठा मास्टरमाइंड, मुजफ्फरपुर में चला रहा था ठगी का धंधा… ऐसे हुआ…| गंगरेल में होगा 5-6 अक्टूबर को होगा जल-जगार महोत्सव – भारत संपर्क न्यूज़ …