‘बैजबॉल’ से पहली इंग्लैंड की उड़ी धज्जियां, ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवर में हराकर… – भारत संपर्क

0
‘बैजबॉल’ से पहली इंग्लैंड की उड़ी धज्जियां, ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवर में हराकर… – भारत संपर्क

ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्पिनर्स के दम पर आखिरी ODI में जीत दर्ज की.Image Credit source: Dan Istitene/Getty Images
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को 49 रन (डकवर्थ-लुइस नियम) से हरा दिया. टेस्ट क्रिकेट में कोच ब्रैंडन मैक्कलम के ‘बैजबॉल’ अंदाज की वनडे टीम में भी एंट्री होने से पहले इंग्लैंड की ये आखिरी सीरीज थी लेकिन उसे यहां हार मिली. ब्रिस्टल में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए ओपनर बेन डकेट ने एक बेहतरीन शतक जमाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों ने मुकाबले में जोरदार वापसी की, जिसके बाद मैथ्यू शॉर्ट की विस्फोटक पारी ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.
सीरीज के शुरुआती 2 मैच बुरी तरह हारने के बाद इंग्लैंड ने अगले 2 मुकाबलों में जोरदार वापसी करते हुए सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया था. नियमित कप्तान जॉस बटलर की गैरहाजिरी में टीम की कमान संभाल रहे हैरी ब्रूक ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखा और लगातार तीसरे मैच में बेहतरीन पारी खेली. ब्रूक ने सिर्फ 52 गेंदों में 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से 72 रन कूट दिए. वहीं ओपनर फिल सॉल्ट ने भी तेजी से सिर्फ 27 गेंदों में 45 रन जड़े.
लेकिन इंग्लैंड की टीम के असली स्टार साबित हुए बाएं हाथ के ओपनर बेन डकेट, जिन्होंने ठीक एक साल बाद अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाया. संयोग से पिछले साल सितंबर में ब्रिस्टल में ही उन्होंने पहला शतक जड़ा था. डकेट ने 91 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 107 रन बनाए. इन तीनों ने मिलकर इंग्लैंड को 25 ओवर में ही 202 रन तक पहुंचा दिया था. बस यहीं पर पारी का रुख बदल गया और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने नकेल कस ली. ब्रूक के हाथों 6 छक्के खाने वाले एडम जैम्पा ने ही उन्हें आउट किया और इसके बाद ट्रेविस हेड ने 4 विकेट झटककर इंग्लैंड के 350 से ज्यादा रनों की उम्मीद को ध्वस्त कर दिया. इंग्लैंड ने 49.2 ओवर में 309 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू होने के साथ ही बारिश के आने की आशंका बढ़ गई थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आते ही आक्रामक बल्लेबाजी करनी शुरू की, ताकि डकवर्थ-लुइस नियम से फैसले की स्थिति में टीम तय समीकरण से आगे रहे. आखिर में यही हुआ और इसके स्टार रहे मैथ्यू शॉर्ट. कप्तान मिचेल मार्श के बीमार होने के कारण टीम में लौटे ओपनर शॉर्ट ने सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक जमाकर टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई. शॉर्ट और हेड ने मिलकर सिर्फ 7.1 ओवर में 78 रन कूट डाले. हेड 31 और शॉर्ट 58 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद स्टीव स्मिथ और जॉश इंग्लिस ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और 21वें ओवर तक टीम को 165 रन तक पहुंचा दिया. 21वें ओवर में आई बारिश के कारण मैच रुक गया और फिर शुरू नहीं हो सका.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर कामारिमा पोसकट में लगाया गया…- भारत संपर्क| WhatsApp पर देखें Instagram Reels, नीला गोला कर देगा ये ख्वाहिश पूरी – भारत संपर्क| मध्य प्रदेश का प्राणपुर, साबरवानी और लाडपुरा खास बना देश का ‘सर्वश्रेष्ठ पर… – भारत संपर्क| ‘बैजबॉल’ से पहली इंग्लैंड की उड़ी धज्जियां, ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवर में हराकर… – भारत संपर्क| *Breaking jashpur:- कमिश्नर ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य को किया…- भारत संपर्क