IND vs BAN, 2nd Test. DAY 4 LIVE Score: रोहित शर्मा के बाद सिराज ने लिया जब… – भारत संपर्क

0
IND vs BAN, 2nd Test. DAY 4 LIVE Score: रोहित शर्मा के बाद सिराज ने लिया जब… – भारत संपर्क

30 Sep 2024 11:12 AM (IST)
सिराज ने शाकिब का जबरदस्त कैच पकड़ा

रोहित शर्मा के नक्शेकदम पर चलते हुए मोहम्मद सिराज ने भी जबरदस्त कैच पकड़ा. उन्होंने ये कैच शाकिब अल हसन का लपका, जो कि अश्विन की गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए.

30 Sep 2024 10:47 AM (IST)
रोहित ने ऐसा कैच पकड़ा, बांग्लादेश का 5वां विकेट गिरा

कानपुर टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश को 5वां झटका लगा है. ये सफलता तो भारत को सिराज ने दिलाई लेकिन इसमें रोहित शर्मा के कमाल के कैच का भी बड़ा योगदान रहा. रोहित ने लिटन दास का कैच एक हाथ से पकड़ा, जो कि 13 रन बनाकर आउट हुए.

30 Sep 2024 10:34 AM (IST)
मोमिनुल हक विकेट पर जमे

बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक विकेट पर जम चुके हैं और अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलते दिख रहे हैं. बाएं हाथ के मोमिनुल फिलहाल अर्धशतक जमा चुके हैं और अब उनकी कोशिश इसे शतक में बदलने की है.

30 Sep 2024 09:55 AM (IST)
बुमराह ने रहीम को किया ‘गुमराह’

जसप्रीत बुमराह ने भारत को चौथी सफलता दिलाई. कानपुर टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने मुस्फिकुर रहीम को क्लीन बोल्ड किया. ये मैच में उनका पहला विकेट भी रहा. रहीम 11 रन बनाकर आउट हुए.

30 Sep 2024 09:36 AM (IST)
98 ओवर का होगा खेल, बांग्लादेश बैटिंग पर उतरी

बांग्लादेश की पहली पारी का खेल 35 ओवर से आगे शुरू हो चुका है. दो दिन का खेल बारिश के चलते धुलने के बाद अब चौथे और 5वें दिन 98 ओवर का खेल होगा. इसका मतलब ये है कि दिन का सेशन भी बढ़ा होगा. पहला सेशन 11:45 पर खत्म होगा. दूसरे सेशन का खेल 12:30 PM से 2: 30 बजे तक होगा. वहीं तीसरा सेशन 3 बजे से 5 बजे तक चलेगा.

30 Sep 2024 09:11 AM (IST)
बारिश के बाद कैसा है पिच का मिजाज?

कानपुर में बारिश के थमने के बाद पिच का मिजाज बल्लेबाजी के अनुकूल बताया गया है. बहरहाल, ये तो सही से तभी पता चलेगा जब बांग्लादेश के बल्लेबाज और भारत के गेंदबाज आमने-सामने होंगे.

30 Sep 2024 09:04 AM (IST)
9:30 बजे से शुरू होगा खेल

कानपुर में चूंकि मौसम साफ है. बारिश का आसार नहीं तो मैच के भी समय से शुरू होने के आसार है. अभी भी टेस्ट मैच में 2 दिन का खेल बचा है. ऐसे में इसके नतीजे पर पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.

30 Sep 2024 09:02 AM (IST)
कानपुर में धूप खिली

कानपुर टेस्ट का आज चौथा दिन है और अच्छी बात ये है कि वहां मौसम साफ है. धूप खिल चुकी है. दोनों टीमों के खिलाड़ी ग्राउंड पर उतरकर अभ्यास कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: सिवनी में अपराधियों ने दुकानों के शटर तोड़े, फिर दरवाजे पर लिखा- ‘जीत च… – भारत संपर्क| इंटरनेट बंद के बावजूद सवालों के घेरे में झारखंड CGL परीक्षा, JSSC की बढ़ाई गई…| *कैंप कार्यालय बगिया बना आशा का केन्द्र, मुख्यमंत्री कैंप कार्याय बगिया की…- भारत संपर्क| ‘रन फॉर जीरो हंगर’ अभियान से जरूरतमंद बच्चों को मिलेगा…- भारत संपर्क| सेको काई शीतो रियो कराटे बिलासपुर से जज रेफरी कोच की परीक्षा…- भारत संपर्क