सेको काई शीतो रियो कराटे बिलासपुर से जज रेफरी कोच की परीक्षा…- भारत संपर्क

0
सेको काई शीतो रियो कराटे बिलासपुर से जज रेफरी कोच की परीक्षा…- भारत संपर्क

छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के द्वारा 29 दिसंबर को कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन के तत्वाधान में पार्टी लांज दुर्ग में कराटे जज रेफरी एवं कोच की सेमिनार एवं परीक्षा आयोजित की गई, जिसमे राज्य के विभिन्न जिलों के सीनियर कराटे कोच एवं खिलाड़ियों ने लगभग 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे बिलासपुर जिले से सेको काई शीतो रियो कराटे से सीनियर कोच राजेश सारथी सहित रिया साहू, आरती साहू, देवश्री बघेल एवं सपना श्रीवास ने परीक्षा में सम्मिलित होकर अपने तकनीकी एवं सैद्धांतिक ज्ञान को एक नई स्तर तक ले गए , जिसका निश्चित रूप से नए खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा एवं खिलाड़ियों को और अधिक अपने खेल के स्तर को सुधारने का मौका मिलेगा!

उक्त सेमिनार एवं जज रेफरी कोच परीक्षा के प्रवेक्षिकां के रूप में एग्जामिनर सेंसाई शाहीन अख्तर एशियन कराटे फेडरेशन टेक्निकल कमीशन मेंबर, साउथ एशियन कराटे फेडरेशन आर. सी. चेयरपर्सन, कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन की ज्वाइंट चीफ़ एडवाइजर के साथ साथ स्वयं वर्ड कराटे फेडरेशन, एशियन कराटे फेडरेशन की ग्रेड ए. रेफरी रही।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्ग जिले के डी.एस.पी. मौजूद रहे ।
उक्त सफल आयोजन के मुख्य आयोजनकर्ता जिससे सीनियर कराटे कोच एवं खिलाड़ियों को कराटे खेल के स्तर को निश्चित ही एक नई पहचान दिलाने में मदद मिलेगी, आयोजक छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के कार्यकारिणी अध्यक्ष सेंसाई श्री बी. ब्रह्हमिया नायडू एवं सचिव सेंसाई श्री अमल तालुकदार रहे।

बिलासपुर के सीनियर कराटे कोच राजेश सारथी, रिया साहू, आरती साहू, देवश्री बघेल एवं सपना श्रीवास को बिलासपुर कराटे डू एसोसिएशन के अध्यक्ष सेंसाई श्री राजेश पांडेय एवं सचिव सेंसाई श्री हरिशंकर साहू मुख्य कराटे प्रशिक्षक सीको काई शीतो रियो कराटे बिलासपुर ने परीक्षा में शामिल होने पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्ञानवापी परिसर के वजूखाने के ASI सर्वे की मांग, इलाहाबाद हाईकोर्ट कल करेगा… – भारत संपर्क| विश्वसनीयता खो चुकी है BJP, विधानसभा चुनावों में होगी इंडिया गठबंधन की जीत,…| मुंबई में प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए परफेक्ट हैं बीच के किनारे ये खूबसूरत जगहें| 20 साल के बेटे ने बूढ़ी मां पर ही ठोक दिया केस, वजह जान सिर पीट लेंगे| आकाश दीप ने विराट के बल्ले से लगा दिए 2 छक्के, कोहली-रोहित और गंभीर को आंखो… – भारत संपर्क