इंटरनेट बंद के बावजूद सवालों के घेरे में झारखंड CGL परीक्षा, JSSC की बढ़ाई गई…

0
इंटरनेट बंद के बावजूद सवालों के घेरे में झारखंड CGL परीक्षा, JSSC की बढ़ाई गई…
इंटरनेट बंद के बावजूद सवालों के घेरे में झारखंड CGL परीक्षा, JSSC की बढ़ाई गई सुरक्षा

विवादों में झारखंड CGL परीक्षा

झारखंड राज्य कर्मचारी आयोग द्वारा आयोजित जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ियां ना हों, इसे लेकर झारखंड सरकार द्वारा सुबह 8 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक इंटरनेट बैन किया गया था, लेकिन इसके बावजूद परीक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है. जेएसएससी सीजीएल के अभ्यर्थियों ने परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों की शिकायत की है. इसको लेकर पिछले दिनों झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी झारखंड राज्य कर्मचारी आयोग को जांच के निर्देश दिए थे, जिसके बाद आयोग ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था.

फिर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश की और 6 लोगों को नोटिस भेज कर कार्यालय में आकर गड़बड़ियों से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, जिसमें दो कोचिंग संस्थान और चार अभ्यर्थी भी शामिल हैं. आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सोशल मीडिया के जरिए ऐसी सूचना मिली है कि अभ्यर्थियों को फिर से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में पहुंचने के लिए आह्वान किया जा रहा है और छात्रों को उग्र प्रदर्शन के लिए उकसाया जा रहा है. ऐसे में आयोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

क्या कह रहे अभ्यर्थी?

अभ्यर्थियों की मांग है कि झारखंड सीजीएल परीक्षा को रद्द किया जाए, क्योंकि इसमें गड़बड़ी हुई है और इसको लेकर आंदोलन भी हो रहा है. हालांकि अभी इसको लेकर जांच चल रही है, लेकिन कमेटी का कहना है कि जांच प्रक्रिया अभी पूरी भी नहीं हुई है और अभ्यर्थी झारखंड राज्य कर्मचारी आयोग के सामने प्रदर्शन करने में जुटे हुए हैं और परीक्षा को ही रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

कब हुई थी परीक्षा?

झारखंड एसएससी परीक्षा का आयोजन राज्यभर के 823 परीक्षा केंद्रों पर 21 और 22 सितंबर 2024 को किया गया था. इस भर्ती परीक्षा के लिए राज्य के 6 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. झारखंड राज्य कर्मचारी आयोग ने परीक्षा का आंसर-की भी जारी कर दिया है.

परीक्षा का पैटर्न क्या था?

झारखंड सीजीएल के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा, जिसमें लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन शामिल है. प्रारंभिक परीक्षा 450 अंकों की होती है और उम्मीदवारों को पेपर पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं कर्नल विक्रांत पराशर, जो बने जम्मू-कश्मीर के नए SSP, होने लगा विरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष…- भारत संपर्क| छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क