ये हैं पहले दिन हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ की 10 फिल्में, ‘देवरा’… – भारत संपर्क

0
ये हैं पहले दिन हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ की 10 फिल्में, ‘देवरा’… – भारत संपर्क
ये हैं पहले दिन हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ की 10 फिल्में,  'देवरा' टॉप 5 से बाहर

हिंदी में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ की 10 फिल्में

27 सितंबर को सिनेमाघरों में साउथ डायरेक्टर कोराताला शिवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘देवरा’ रिलीज हुई है. जूनियर एनटीआर इस फिल्म में लीड रोल में नजर आए हैं. उनके अपोजिट जान्हवी कपूर हैं और सैफ अली खान विलेन के किरदार में हैं. इस पिक्चर को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले दिन इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 172 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया, जो कि एक बड़ा आंकड़ा हैं. हालांकि, ओपनिंग डे पर हिंदी भाषा में ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

आज हम आपको साउथ की 10 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने पहले दिन हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई की है. ‘देवरा’ को लेकर लंबे समय से क्रेज बना हुआ था, लेकिन बावजूद उसके ये फिल्म 10 फिल्मों की लिस्ट में टॉप 5 में भी अपनी जगह नहीं बनाई. चलिए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं और देवरा कितने नंबर पर है.

फिल्मों की लिस्ट और ओपनिंग डे की कमाई

ये भी पढ़ें

  • केजीएफ 2- 53.95 करोड़
  • बाहुबली 2- 41 करोड़
  • साहो- 24.40 करोड़
  • कल्कि 2898 एडी- 22.50 करोड़
  • रोबोट 2- 20.25 करोड़
  • आरआरआर- 20.07 करोड़
  • सालार- 18 करोड़
  • देवरा- 7.95 करोड़
  • लाइगर- 5.75 करोड़
  • कबाली- 5.2 करोड़
  • बाहुबली 1- 5.15 करोड़

इस लिस्ट में आप देख सकते हैं कि पहले दिन हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ की 10 फिल्मों की लिस्ट में रॉकिंग स्टार की यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ पहले नंबर पर काबिज है. साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाया मचाया था. इस लिस्ट में ‘देवरा’ 8वें नंबर पर है.

‘देवरा’ का दूसरा पार्ट भी बनेगा

इस पिक्चर में जूनियर एनटीआर डबल रोल में नजर आए हैं. ये दो पार्ट की फिल्म है. पहला पार्ट सिनेमाघरों में दस्तक दे चुका है. वहीं आने वाले कुछ सालों में फैन्स को इसका दूसरा पार्ट भी देखने को मिलेगा. सैफ और जान्हवी दोनों के लिए ही ये साउथ की डेब्यू फिल्म है. इससे पहले बॉलीवुड के इन दोनों सितारों ने साउथ की किसी भी फिल्म में काम नहीं किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला बॉक्सर सना माचू को दी…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा, छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री ने…- भारत संपर्क| MP: युवक ने सलवार सूट पहना, फिर ऊपर से बुर्का… महिला डॉक्टर के घर घुस किय… – भारत संपर्क| बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य…- भारत संपर्क| Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: घर में ही छुपी है तुलसी की सबसे बड़ी… – भारत संपर्क