बांग्लादेशी टीम तो पाकिस्तान के पीछे ही पड़ गई, अब T20 वर्ल्ड कप में बुरी त… – भारत संपर्क

0
बांग्लादेशी टीम तो पाकिस्तान के पीछे ही पड़ गई, अब T20 वर्ल्ड कप में बुरी त… – भारत संपर्क

बांग्लादेश ने वॉर्म-अप मैच में 23 रन से हराया.Image Credit source: Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images
पाकिस्तान क्रिकेट के दिन गर्दिश में चल रहे हैं. कोई भी फॉर्मेट हो, कोई भी टीम हो, कोई भी सीरीज या टूर्नामेंट हो, पाकिस्तान की अलग-अलग टीमों को मैदान पर शर्मसार होना पड़ रहा है. बाबर आजम की कप्तानी में पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप और इस साल टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान-अमेरिका जैसी टीमों से उसे करारी शिकस्त मिली. अगर ये काफी नहीं था तो इस कुछ ही हफ्ते पहले शान मसूद की कप्तानी में अपने ही घर में बांग्लादेश के हाथों टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा. अब महिला क्रिकेट में भी पाकिस्तान को बांग्लादेश से हार मिली है. टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैच में भी बांग्लादेश ने पाकिस्तान को बड़ी आसानी से 23 रन से हरा दिया.
पहले स्कॉटलैंड, अब बांग्लादेश ने धोया
यूएई में 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले खेले जा रहे अभ्यास मुकाबलों में पाकिस्तानी टीम को अपने दूसरे मैच में भी करारी और चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा. सिर्फ 3 दिन के अंदर उसे दो छोटी टीमों से हार मिली है. शनिवार 28 सितंबर को ही पहले वॉर्म-अप मैच में स्कॉटलैंड ने पाकिस्तानी टीम को 8 विकेट से रौंद दिया था. अब 3 दिन में दूसरी बार उसे जीत के लिए तरसना पड़ गया. दुबई में आईसीसी एकेडमी में हुए इस वॉर्म-अप मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 140 रन बनाकर भी हरा दिया.
पहले मैच की तरह इस मैच में भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह फेल हुई. बांग्लादेश ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 140 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से सिर्फ 17 साल की ऑलराउंडर शोरना अख्तर ने सिर्फ 17 गेंदों में ताबड़तोड़ 28 रन बनाए, जिसमें 3 चौके शामिल थे. उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उनके अलावा ओपनर शति रानी ने भी 16 गेंदों में 23 रन की अहम पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से सादिया इकबाल ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट झटके.
बुरी तरह फेल हुई बैटिंग
महिला टी20 क्रिकेट में 140 रन का स्कोर भी चेज करना आसान नहीं होता और पाकिस्तान के केस में ये बात एकदम सच साबित हुई. स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 132 रन बनाने वाली पाकिस्तानी बैटिंग तो इस रन चेज में फिसड्डी साबित हुई. पूरा टॉप ऑर्डर एकदम फ्लॉप रहा, जो न सिर्फ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे, बल्कि सबने धीमी बैटिंग भी की. ओमैमा इकबाल ने 33 गेंदों में सबसे ज्यादा 33 रन बनाए.पाकिस्तान ने आखिरी 4 विकेट सिर्फ 7 गेंदों के अंदर गंवा दिये और पूरी टीम सिर्फ 117 रन पर ढेर हो गई. बांग्लादेश के लिए 4 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट हासिल किए.
इस तरह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पाकिस्तानी टीम अपने दोनों ही अभ्यास मैच हार गई, जो तैयारियों के लिहाज से उसके लिए अच्छी खबर नहीं है. अब वो सीधे 3 अक्टूबर को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में एशिया कप चैंपियन श्रीलंका से भिड़ेगी, जो शानदार फॉर्म में है. संयोग से श्रीलंका ने अपने दोनों वॉर्म-अप मैच में स्कॉटलैंड और बांग्लादेश को ही हराया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अग्रसेन जयंतीः स्नेहा और मेघा गोयल ग्रुप रहा मैं और मेरी कामवाली बाई प्रतियोगिता का… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *अच्छी सड़कों से प्रदेश में विकास की रफ्तार तेज होगी : मुख्यमंत्री श्री…- भारत संपर्क| अग्रसेन जयंतीः कल ऑडिटोरियम में होगा अग्र विधायक सम्मान समारोह का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: स्टेडियम का उद्घाटन करने गए बैंड-बाजे के साथ, फिर पहुंचे जेल… अजीबो ग… – भारत संपर्क| बांग्लादेशी टीम तो पाकिस्तान के पीछे ही पड़ गई, अब T20 वर्ल्ड कप में बुरी त… – भारत संपर्क