96 छक्के, 3 ओवर में 50 रन, टीम इंडिया ने 9 शानदार रिकॉर्ड से बदला 147 साल क… – भारत संपर्क

0
96 छक्के, 3 ओवर में 50 रन, टीम इंडिया ने 9 शानदार रिकॉर्ड से बदला 147 साल क… – भारत संपर्क

यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने सिर्फ 3 ओवर में टीम इंडिया को 50 रनों के पार पहुंचा दिया.Image Credit source: AFP
शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ढाई दिन की बारिश के बाद ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा कानपुर टेस्ट अचानक रोमांचक मुकाबले की ओर बढ़ जाएगा और जीत की संभावना दिखने लगेगी- वो भी टीम इंडिया की जीत. भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने चौथे दिन आक्रामक क्रिकेट का ऐसा नजारा पेश किया, जैसा टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं दिखा. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 233 रन पर ढेर करने के बाद 2 सेशन से भी कम वक्त में अपनी पारी 285 रन पर घोषित की और फिर दूसरी पारी में बांग्लादेश के 2 विकेट लेकर मैच में स्पष्ट नतीजे की उम्मीद जगा दी.
सोमवार 30 सितंबर को इस टेस्ट मैच में पहली पार पूरे दिन का खेल हो पाया. टीम इंडिया ने पहले तो बांग्लादेश की पहली पारी में बचे हुए 7 विकेट गिराए. इस दौरान मॉमिनुल हक ने एक बेहतरीन शतक लगाया. इसके बाद टीम इंडिया दूसरे और तीसरे सेशन के कुछ-कुछ हिस्सों में बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ 285 रन बनाकर पारी घोषित की. इस तरह उसे 52 रन की बढ़त मिली. स्टंप्स तक बांग्लादेश ने 26 रन बना लिए थे और अभी भी 26 रन पीछे है. सोमवार की इस अंधाधुंध बैटिंग के दम पर टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कुछ हैरतअंगेज कमाल करके दिखाए.
टीम इंडिया के 9 विस्फोटक रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने विस्फोटक शुरुआत करते हुए 2.6 यानी ठीक 3 ओवर में ही टीम इंडिया को 50 रन के पार पहुंचा दिया. टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में किसी टीम के ये सबसे तेज 50 रन हैं.
रोहित को दूसरे ओवर में पहली बार बैटिंग का मौका मिला और सीधे खालेद अहमद की पहली और दूसरी गेंद पर लगातार छक्के जमा दिए. इस तरह टेस्ट क्रिकेट में वो पहले ऐसे ओपनर बन गए, जिसने अपनी पारी की शुरुआती 2 गेंदों में 2 छक्के जमाए.
इसके बाद टीम इंडिया ने 10.1 ओवर में अपनी पारी के 100 रन भी पूरे कर लिए और ये भी टेस्ट क्रिकेट में किसी पारी में सबसे तेज 100 रन का रिकॉर्ड बन गया.
टीम इंडिया ने अपना हमला ऐसे ही जारी रखा और फिर 18.2 ओवर में टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 150 रन का रिकॉर्ड भी बना लिया.
रोहित-जायसवाल और गिल की विस्फोटक शुरुआत के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने रफ्तार बढ़ाते हुए 24.2 ओवर तक टीम को 200 रन के पार पहुंचा कर ये रिकॉर्ड भी बना लिया.
इसी तरह भारत के ही नाम अब टेस्ट में सबसे तेज 250 रन का रिकॉर्ड भी हो गया, जो 30.1 ओवर में पूरे हुए.
कुल मिलाकर भारतीय टीम ने इस पारी में 8.22 रन प्रति ओवर की रफ्तार से बैटिंग की, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 200 रन से ज्यादा की पारी में सबसे तेज रनरेट है.
टीम इंडिया ने सिर्फ 34.4 ओवर में पारी घोषित कर दी, जो 70 साल के इतिहास में सबसे कम ओवर में पहली पारी घोषित करने का रिकॉर्ड है. इससे पहले 2000 में बारिश से प्रभावित सेंचुरियन टेस्ट में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने अपनी एक-एक पारी बिना खेले घोषित की थी लेकिन बाद में वो टेस्ट हैंसी क्रोनये के मैच फिक्सिंग कांड का हिस्सा साबित हुआ था.
वहीं भारतीय टीम ने इस पारी में 11 छक्के जमाए और इस तरह एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड बन गया. भारत ने इस साल सिर्फ 8 टेस्ट में 96 छक्के लगाए हैं और इंग्लैंड (89) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

International Coffee Day: कॉफी के हैं दीवाने तो भारत की इन 5 जगहों को जरूर देखें| Room no-204, महिला हॉकी प्लेयर की लाश, कविता के नाम से मोबाइल नंबर; आगरा के… – भारत संपर्क| पटना हाई कोर्ट के जस्टिस आरपी मिश्रा की सैलरी क्यों रोकी गई? सुप्रीम कोर्ट…| अग्रसेन जयंतीः दिव्य शक्ति ने निकाली माँ लक्ष्मी, सरस्वती,काली एवं अग्रसेन जी की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jabalpur: ये मेरी मौत के जिम्मेदार… युवक ने हाथ पर लिखे नाम, फिर फांसी लग… – भारत संपर्क