डेंगू के हॉट स्पॉट बना रहा मुड़ापार में अब कम हो रहे केस 0…- भारत संपर्क

0

डेंगू के हॉट स्पॉट बना रहा मुड़ापार में अब कम हो रहे केस
0 पहले आ रहे थे रोजाना 10 से 16 मरीज

कोरबा। इस साल डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज मुड़ापार और इसके आसपास के क्षेत्रों में मिले हैं। इस क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डेंगू का हॉटस्पॉट माना जा रहा था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस क्षेत्र में डोर टू डोर संपर्क किया और इस कार्य में नगर निगम की मदद ली गई। अब मामले कम हो रहे हैं। पॉजिटिव मरीजों के घर कूलर के पानी की जांच की गई जिसमें डेंगू का लार्वा मिला। अधिकांश पॉजिटिव मरीजों के घर किए गए जांच में पता चला कि संबंधित लोगों ने अपने कूलर का पानी गर्मी खत्म होने के बाद भी बाहर नहीं निकाला। लंबे समय तक कूलर में पानी के स्थिर होने से डेंगू का मच्छर पैदा हुआ। उनके यहां लार्वा भी मिले थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को इस बीमारी को लेकर जानकारी दी गई।सावधानी बरतने के लिए कहा गया। इस बीच मौसम में भी उतार-चढ़ाव जारी रहा। कई दिन तक बारिश नहीं होने और एक जगह पर एकत्र पानी में दवा का छिड़काव करने के बाद लार्वा को मारने में मदद मिली। इससे डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। बारिश के इस सीजन में डेंगू से प्रभावित मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जनवरी से अभी तक शहर और उपनगरीय इलाकों में 258 लोग इस बीमारी से पीड़ित पाए गए हैं। सबसे अधिक मरीज जुलाई और अगस्त के महीने में मिले हैं वह भी एसईसीएल मुख्य अस्पताल के सामने स्थित मुड़ापार बस्ती और सुभाष ब्लॉक क्षेत्र में है। विभाग का कहना है कि धीरे-धीरे इस क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों की संख्या घट रही है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। विभाग की ओर से बताया गया है कि पूर्व में डेंगू के टेस्ट को लेकर जब सेंपल लिए जाते थे और रिपोर्ट जारी होता था तब एक साथ कभी 10 तो कभी 16 पॉजिटिव मरीज आते थे जो अब घटकर काफी कम हो गया है। एलिजा टेस्ट के सेंपल में अब एक-दो मरीज ही निकल रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग को लगता है कि बीमारी धीरे-धीरे नियंत्रित हो रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर लोगों को अगाह किया है और कहा है कि बारिश का पानी अपने घरों के आसपास जमा न होने दें। जिससे डेंगू का मच्छर पनप नहीं सके। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से नियमित तौर पर अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए भी कहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क| Asia Cup: टीम इंडिया की प्रैक्टिस में हो गया साफ, संजू सैमसन को नहीं मिलेगी… – भारत संपर्क| Nepal Protest: काठमांडू में हिंसक आंदोलन का खेल पर भी असर, नेपाल-बांग्लादेश का मैच… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री 10 सितंबर को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास…- भारत संपर्क