तू जिंदा है-मयंक का प्रेरक वीडियो जारी हुआ – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
तू जिंदा है-मयंक का प्रेरक वीडियो जारी हुआ – भारत संपर्क न्यूज़ …

तू जिंदा है-मयंक का प्रेरक वीडियो जारी हुआ
रायगढ़। भारतीय कवि शैलेंद्र की कविता तू जिंदा है पर आधारित एक नया यूट्यूब वीडियो दर्शकों के लिए जारी कर दिया गया है। इस वीडियो को अंचल के प्रतिष्ठित कोरियोग्राफर और एक्टर मयंक श्रीवास्तव द्वारा प्रदर्शित किया गया है, जो अपनी अनोखी रचनात्मकता प्रतिभाओं के लिए जाने जाते हैं। मयंक लंबे समय से कोरियोग्राफी कार्य से जुड़े हुए है। इस वीडियो में कविता की पंक्तियों को जीवन की चुनौतियों और जीत की भावना के साथ जोड़कर पेश किया गया है, वीडियो दर्शकों को जीवन में आगे बढऩे और चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा देता है। मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि उनका उद्देश्य इस वीडियो के माध्यम से लोगों को जीवन की सच्चाई और स्वतंत्रता की भावना को महसूस कराना है। मयंक वर्तमान में बच्चों और युवाओं को डांस और नाटक की ट्रेनिंग देते हैं, साथ विभिन्न स्कूल,कॉलेज,विवाह समारोह,कॉपोर्रेट व म्यूजिक एल्बम में बतौर कोरियोग्राफर व ऐक्टिंग टीचर कार्य कर चुके हैं, साथ कुछ शॉर्ट फिल्मों और म्यूजिक एल्बम में बतौर अभिनेता भी काम कर चुके हैं। भविष्य में उनका मकसद अपनी कला व रचनात्मकता से सामाजिक संदेश व जागरूकता फैलाना है एवं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करना है। मयंक की इस वीडियो का नाम तू जिंदा है, जिसका निर्देशन मयंक श्रीवास्तव ने किया है। यू ट्यूब में इसे तू जिंदा है मयंक श्रीवास्तव के नाम से सर्च किया जा सकता है।

डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल मे 3 अक्टूबर गुरुवार को लिगामेंट विशेषज्ञ डॉ. सुमन नाग रहेंगे उपलब्ध
अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हाइवा, ट्रैक्टर, पोकलेन मशीन समेत 10 वाहनों किया राजसात
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क| 3,999 रुपये वाले ईयरबड्स, क्या boAt और JBL को दे सकते हैं टक्कर? – भारत संपर्क| घर पर ऐसे बनाकर स्टोर करें रूहफ्जा सिरप, पूरे समर सीजन करें एंजॉय