महिला पर हुआ अत्याचार, पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, कलेक्टर से…- भारत संपर्क

0

महिला पर हुआ अत्याचार, पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, कलेक्टर से लगाई गुहार

कोरबा। एक महिला के साथ की गई मारपीट की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। दर्री थाना प्रभारी एवं एसपी कार्यालय में शिकायत करने पर भी उचित कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने कलेक्टर से गुहार लगाई है। मामले की शिकायत 3 नं गेट प्रगतिनगर दर्री निवासी
नंदिनी देवी पति रामबचन प्रताप ने की है। उसका कहना है कि 23 सितम्बर को वह सविता झा के यहां बैठी थी। जो कि 10 दिन से कोरबा जेल में थी एवं जमानत पर छूटकर आई थी। जिसका हाल-चाल पूछने में उसके यहां गई थी। वहां पर प्रेमबाई यादव, विश्वनाथ यादव, परमिला यादव और प्रेमलाल यादव चारों सविता झा के यहां आए और बोले कि तुम हम लोगों को देखकर गाली-गलौच करती हो। ऐसा कहते हुए विश्वनाथ यादव शराब के नशे में घर के अंदर घुसकर उसके बालों एवं बाहों को पकड़कर घर से बाहर निकाला। प्रेमबाई यादव, परमिला यादव और प्रेमलाल यादव तीनों ने बाल पकड़कर उसे लात-घूसों से मारने लगे। उनके द्वारा की गई खींचतान में उसके कान के सोने के लटकन तथा दो नग सोने का गले का मराठी लॉकेट भी गिर गया। प्रेमलाल यादव द्वारा मारपीट करते हुए में गलत व्यवहार भी किया गया। युक्त लोगों के द्वारा महुआ शराब भी बनाई एवं बेची जाती है। जिसमें सविता झा एवं चैती बाई भी शामिल है। जिसकी शिकायत पूर्व में दर्री थाना में भी की जा चुकी है, लेकिन इनके विरुद्ध उचित कार्यवाही नहीं किया जाता है तथा इन्हें पकड़कर कुछ ही समय में छोड़ दिया जाता है। जिसके बाद वे पुनः वहीं कार्य शुरु कर देते हैं। उसके साथ हुई घटना की शिकायत दर्री थाना एवं एसपी कार्यालय में भी किया जा चुका है, लेकिन इनपर अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं किया गया है।

The post महिला पर हुआ अत्याचार, पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, कलेक्टर से लगाई गुहार appeared first on Dabang News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क