सेवानिवृत्ति पर कमला नेहरु कॉलेज परिवार ने प्रयोगशाला सहायक…- भारत संपर्क

0

सेवानिवृत्ति पर कमला नेहरु कॉलेज परिवार ने प्रयोगशाला सहायक वर्मा को दी विदाई

कोरबा। कमला नेहरु महाविद्यालय में सोमवार को सेवानिवृत्त हुए कर्मी लोमन सिंह वर्मा को भावभीनी विदाई दी गई। 2 जनवरी 1991 में श्री वर्मा ने महाविद्यालय के भूगोल विभाग में प्रयोगशाला परिचारक के पद पर कार्य शुरु किया था। उन्होंने 33 वर्ष 8 माह तक सेवा प्रदान करने के बाद अपनी अधिवार्षिकी पूर्ण की। इस मौके पर कॉलेज के ई-क्लासरुम में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान कमला नेहरु महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा व प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर समेत महाविद्यालय परिवार ने श्री वर्मा को उनके जीवन के अगले चरण में सुख-शांति और सेहतमंद जीवन प्राप्त होने की कामना की। भावुकता के क्षण में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष अजय मिश्रा समेत अन्य सहायक प्राध्यापकों व कर्मियों ने श्री वर्मा के मिलनसार व सरल-सजह व्यक्तित्व की सराहना करते हुए अपने-अपने अनुभव साझा किए। भूगोल विभाग, पुस्तकालय विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, कार्यालय एवं एनएसएस समेत अनेक विभाग की ओर से उन्हें उपहार भेंट किए गए। अध्यक्ष श्री शर्मा व प्राचार्य डॉ बोपापुरकर ने उन्हें शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और स्मृति चिन्ह प्रदान कर 33 वर्षों से अधिक की उनकी सेवा भावना का अभिनंदन कर उनके सेहतमंद भविष्य की कामना की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क