नर्सरी टीचर्स के इस VIDEO पर क्यों मचा है हंगामा? आ रहे ऐसे कमेंट, लोग बोले- ‘रियल…

0
नर्सरी टीचर्स के इस VIDEO पर क्यों मचा है हंगामा? आ रहे ऐसे कमेंट, लोग बोले- ‘रियल…
नर्सरी टीचर्स के इस VIDEO पर क्यों मचा है हंगामा? आ रहे ऐसे कमेंट, लोग बोले- 'रियल तमाशा'

‘आहा टमाटर बड़ा मजेदर’ गाना गाती हुईं नर्सरी टीचर्सImage Credit source: Instagram/@drnitinshakya_sdm

बच्चों का फेवरेट ‘आहा टमाटर बड़ा मजेदर‘ सॉन्ग तो आपने सुना ही होगा. ये गाना वायरल सनसनी बन गया है, जिसे कई सोशल मीडिया यूजर्स अक्सर रील बनाने के लिए बैकग्राउंड ट्रैक के रूप में इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, इस गाने की लोकप्रियता ने तब आश्चर्यजनक मोड़ ले लिया, जब नर्सरी टीचर्स द्वारा ट्रेनिंग सेशन के दौरान इस गाने का अभ्यास करने का एक वीडियो वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने व्यापक बहस छेड़ दी है. जहां कुछ लोगों ने इसे मनोरंजक पाया, वहीं कई लोगों ने शिक्षकों की आलोचना की कि वे प्रोफेशनल ट्रेनिंग सेशन के दौरान ऐसी शर्मनाक हरकत कर रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि नर्सरी टीचर्स का एक ग्रुप स्कूल की एक क्लास में ट्रेनिंग सेशन के लिए मौजूद है. इस दौरान उनसे बच्चों की लोकप्रिय हिन्दी कविता ‘आहा टमाटर बड़ा मजेदर’ गाकर सुनाने को कहा जाता है. जिसके बाद सभी महिला शिक्षक झूमते हुए कविता गाने लगती हैं.

इस वीडियो को डॉ. नितिन शाक्य नाम के एक इंस्टा यूजर ने शेयर किया है, जिनकी प्रोफाइल से पता चलता है कि वे ब्योरोक्रेट हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘नर्सरी टीचर्स को बेहतरीन ट्रेनिंग मिल रही है.’ इसके साथ ही उन्होंने ताली बजाने वाली इमोजी भी लगाई है.

यहां देखें वीडियो, ‘आहा टमाटर बड़ा मजेदर’ सॉन्ग गाती टीचर्स का वीडियो

हालांकि, इस पोस्ट पर नकारात्मक टिप्पणियों की बाढ़ आ गई. लोगों ने ट्रेनिंग सेशन पर शिक्षा को महत्वहीन बनाने और इसे वास्तविक तमाशा बताने का आरोप लगाया. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘मैं भी नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाता हूं. लेकिन इस तरह का बकवास न कभी किया और न होने दिया.’

वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, ‘यह वाकई दुखद है. मुझे अब शिक्षकों पर दया आती है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये है असली तमाशा.’ एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘पैसे के लिए क्या-क्या करना पड़ रहा है.’

हालांकि, कुछ लोगों ने शिक्षकों का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें भी कविताओं के लिए विशेष कक्षाएं लेनी पड़ती हैं. नर्सरी के बच्चों को पढ़ाना कोई बच्चों का खेल नहीं है. वीडियो ने इस पेशे में काम करने वालों के वेतन के बारे में भी चर्चा छेड़ दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Varun Dhawan के हाथों में है 1000 करोड़ कमाने का चांस! Salman Khan भी देंगे पूरा… – भारत संपर्क| आज ओलम्पिक और पैरालम्पिक पदक विजेताओं को सम्मानित करेंगे CM मोहन यादव – भारत संपर्क| महात्मा गांधी की वजह से भारतीय क्रिकेट में आई थी ये क्रांति, रणजी ट्रॉफी के… – भारत संपर्क| नर्सरी टीचर्स के इस VIDEO पर क्यों मचा है हंगामा? आ रहे ऐसे कमेंट, लोग बोले- ‘रियल…| सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाई, सैलरी 40 हजार…