आज ओलम्पिक और पैरालम्पिक पदक विजेताओं को सम्मानित करेंगे CM मोहन यादव – भारत संपर्क

0
आज ओलम्पिक और पैरालम्पिक पदक विजेताओं को सम्मानित करेंगे CM मोहन यादव – भारत संपर्क

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव.
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज ओलम्पिक एवं पैरालम्पिक पदक विजेताओं को सम्मानित करेंगे. प्रदेश में आज उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नियुक्ति-पत्र प्रदाय समारोह आयोजित किया जायेगा. यह सम्मान समारोह दोपहर 12 बजे से तात्या टोपे खेल स्टेडियम के बेडमिंटन हॉल में आयोजित होगा. इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग भी मौजूद रहेंगे.
इस दौरान टी.टी. नगर स्टेडियम के ऑडियो-विजुअल हाल में सुबह 10:15 बजे से एंटी डोपिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा. इस वर्कशॉप में नाडा एक्सपर्ट अमित खंडेलवाल और मनोज कुमार अपने-अपने विचार रखेंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे से वर्कशॉप में विशेषज्ञ अंबर पांडे साइबर सिक्योरिटी के संबंध में बताएंगे.
इन खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान
ओलम्पिक पदक हासिल करने वाले हॉकी खिलाड़ी विवेक प्रसाद सागर, पैरालम्पिक पदक प्राप्त जूडो खिलाड़ी कपिल परमार और शूटिंग खिलाड़ी रूबीना फ्रांसिस को राज्य सरकार की ओर से एक-एक करोड़ रुपये प्रदान किये जाएंगे. ओलम्पिक प्रतिभागी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पैरालम्पिक प्रतिभागी प्राची यादव और पूजा ओझा को 10-10 लाख रुपये की राशि प्रदान की जायेगी.
वहीं विश्व सिक्स रेड स्नूकर चैम्पियनशिप के विश्व विजेता कमल चावला को 3 लाख और डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप के विजेता चेतन हेमंत सप्कल को 2 लाख दिये जायेंगे.
इन खिलाड़ियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
समारोह में वर्ष 2017 से वर्ष 2022 तक विक्रम पुरस्कार प्राप्त उत्कृष्ट खिलाड़ियों को जल संसाधन, लोक निर्माण, नगरीय विकास, ऊर्जा, चिकित्सा शिक्षा एवं वन विभाग के नियुक्ति-पत्र प्रदान किये जायेंगे.
थ्रो-बॉल खिलाड़ी चन्द्रकांत हरडे, वुशू खिलाड़ी भूरक्षा दुबे, शूटिंग खिलाड़ी प्रगति दुबे, खो-खो खिलाड़ी नैन्सी जैन, मलखम्ब खिलाड़ी राजवीर सिंह और जूडो खिलाड़ी पूनम शर्मा को जल संसाधन विभाग में नियुक्ति के पत्र दिया जायेगा.
इसके अलावा पैराकेनो खिलाड़ी प्राची यादव और कराते खिलाड़ी निधि नन्हेट को लोक निर्माण विभाग में तथा सॉफ्ट बॉल खिलाड़ी पूजा पारखे, रागिनी चौहान, योगा के रोहित वाजपेई को नगरीय विकास एवं आवास विभाग का नियुक्ति-पत्र दिया जायेगा.
सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी जय मीणा और साहसिक खेल के भगवान सिंह कुशवाह को ऊर्जा विभाग में नियुक्ति के प्रमाण-पत्र मिलेंगे.
कबड्डी खिलाड़ी कंचन ज्योति, सॉफ्ट बॉल खिलाड़ी सुबोध चौरसिया और सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी आदित्य दुबे को चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा शूटिंग खिलाड़ी चिंकी यादव को वन विभाग में नियुक्ति पत्र मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP Police Constable परीक्षा का रिजल्ट कब होगा जारी, कहां चेक कर सकते हैं स्… – भारत संपर्क| बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, रेस्क्यू में लगा वायु सेना का…| रायगढ़ सहित 9 रेलवे स्टेशन हुए CCTV कैमेरों से लैस, कैमरे लगने से अपराध में आएगी कमी – भारत संपर्क न्यूज़ …| Lava Agni 3 5G Specifications: 4 अक्टूबर को आ रहा ये धांसू फोन, लॉन्च से पहले… – भारत संपर्क| Varun Dhawan के हाथों में है 1000 करोड़ कमाने का चांस! Salman Khan भी देंगे पूरा… – भारत संपर्क