डांस बैटल के शानदार कंपटीशन में डिवीने क्रू और विबे ट्राइब दो ग्रुप प्रथम – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
डांस बैटल के शानदार कंपटीशन में डिवीने क्रू और विबे ट्राइब दो ग्रुप प्रथम – भारत संपर्क न्यूज़ …

 

आयुष मोदी, पूजा आशाराम और रिया बटटीमार द्वारा की गई शानदार एंकरिंग

रायगढ़ 2 अक्टूबर 2024 : नगर में चल रही महाराजा श्री अग्रसेन जयंती में मंगलवार को ऑडिटोरियम में शानदार डांस बैटल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में दो बैटल और बॉलीवुड राउंड हुआ। कार्यक्रम में जजमेंट कविता अग्रवाल, लता अग्रवाल, गरिमा जैन, विधि अग्रवाल, आयुषी सिंघानिया, पंकज अग्रवाल (होंडा), रवि अग्रवाल (सी.ए.),शिव बापोडिया और शिव तायल ने किया। सर्वप्रथम स्टेज पर एंकरो के साथ जजों ने कैटवॉक किया। प्रतियोगियों में स्टेज पर एक से एक परफॉर्मेंस की डांस बैटल में शानदार प्रस्तुति के लिए दो टीम को प्रथम घोषित किया गया। कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति देते हुए डिवीने क्रू और विबे ट्राइब दो ग्रुप प्रथम आया दोनों ही ग्रुप में बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी वहीं दूसरे स्थान पर केथ्री स्टार्स और ए एंड एस तीन ने तीसरा स्थान बनाया।डिवीने क्रू टीम में केशिका सिंघल, आर्य अग्रवाल, निधि अग्रवाल, ऋचा अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल शामिल थे। वहीं विबे ट्राइब टीम मे सी.ए. दीपांशु अग्रवाल और सी.ए. श्रिया अग्रवाल शामिल थे। इस कार्यक्रम का सफल संचालन रिया बटटीमार, पूजा आसाराम एवं आयुष मोदी ने की। रिया, पूजा और आयुष मोदी की एंकरिंग में शानदार समा बाँधा आयोजन समिति ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रभारियों को शुभकामनाएं दी..

रंगारंग कार्यक्रम रोटरी नाइट्स में अंचल अग्रवाल और शिवानी एंड पूजा आशाराम विजेता
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कुएं में डूबने से हुई मौत के तीन साल बाद मिला मुआवजा “मुख्यमंत्री कैंप…- भारत संपर्क| ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्… – भारत संपर्क| बिहार: ऑर्केस्ट्रावालों की खैर नहीं! किया ये काम तो लग जाएगा ताला, होगी…| प्रदेश में युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक…- भारत संपर्क| परिवार में इमरजेंसी, सीरीज बीच में ही छोड़कर लौटा हेड कोच, टीम को लगा बड़ा … – भारत संपर्क