Irani Cup: ईशान किशन ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, कर दी ये बड़ी गलती – भारत संपर्क

0
Irani Cup: ईशान किशन ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, कर दी ये बड़ी गलती – भारत संपर्क

ईरानी कप में ईशान किशन से हो गई बड़ी गलती (फोटो-GETTY IMAGES)
ईरानी कप में एक और जहां सरफराज खान ने दोहरा शतक लगाया, अभिमन्यु ईश्वरन ने जहां शतक लगाया वहीं दूसरी ओर ईशान किशन ने अपनी ही गलती से विकेट गंवा दिया. ईशान किशन लखनऊ के मैदान पर सेट हो गए थे लेकिन फिर उन्होंने गलती कर 38 रन पर अपना विकेट गंवा दिया. ईशान किशन क्रीज पर सेट हो चुके थे. वो 59 गेंदों का सामना कर चुके थे लेकिन 60वीं गेंद पर उन्होंने मुंबई के विकेटकीपर को मोहित अवस्थी की गेंद पर कैच थमा दिया.
ईशान किशन के लिए अहम थी ये पारी
ईशान किशन का इस तरह आउट होना उनके लिए ही बड़े झटके की तरह है. ये खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया और अब ईरानी कप में भी ईशान फेल हो गए. अगर ईशान इस मैच में बड़ी पारी खेलते, उनके बल्ले से शतक निकलता तो टीम इंडिया में वापसी के लिए उनका दावा मजबूत होता लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

Ishan Kishan Dismissed for 38 runs in 59 balls 😭💔 #IraniCup #IshanKishan pic.twitter.com/LHRm6Tryi6
— Ishan’s💙🧘♀️ (@IshanWK32) October 3, 2024

चैंपियंस ट्रॉफी होगा लक्ष्य
ईशान किशन पिछले साल दिसंबर से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. अब उन्हें टीम में वापसी के लिए काफी जोर लगाना पड़ रहा है. खैर इस खिलाड़ी का लक्ष्य होगा कि वो जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करें ताकि वो चैंपियंस ट्रॉफी में खेल सकें. खैर उससे पहले ईशान के पास काफी मौके रहेंगे लेकिन इसके लिए उनका परफॉर्म करना बेहद जरूरी है.
अभिमन्यु ईश्वरन का शतक
खैर, ईशान किशन नहीं चले लेकिन उनकी टीम के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन ने जरूर कमाल दिखाया दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ना सिर्फ शतक लगाया बल्कि खबर लिखे जाने तक वो 150 रनों तक भी पहुं गए थे. बड़ी बात ये है कि इस दौरान ईश्वरन का स्ट्राइक रेट 70 से ज्यादा का था. ईश्वरन ने इस मैच में फर्स्ट क्लास करियर का 26वां शतक लगाया और साथ ही ये उनका लगातार तीसरा शतक था. ईश्वरन ने दलीप ट्रॉफी के 2 मैचों में 2 शतक जड़े और अब ईरानी कप में भी उन्होंने सेंचुरी लगा दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राज्यपाल रमेन डेका ने केंद्रीय वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ की सृदृढ़… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: अमेठी में सरकारी टीचर और पत्नी की गोली मारकर हत्या, 2 बेटियों को भी भून… – भारत संपर्क| बृजबिहारी प्रसाद की हत्या के बाद मुन्ना शुक्ला के ठिकाने पर लौंडा डांस,…| खदान में घुस रहे बाहरी, ठेका कर्मियों ने की कार्रवाई की…- भारत संपर्क| Raigarh Road Accident: खेत में काम करने के दौरान पलटा डंपर, हादसे में चालक की मौत – भारत संपर्क न्यूज़ …