Panic Button Extension: ऑफिस में Laptop पर देख रहे मूवी? बॉस की नजरों से बचाएगी… – भारत संपर्क

0
Panic Button Extension: ऑफिस में Laptop पर देख रहे मूवी? बॉस की नजरों से बचाएगी… – भारत संपर्क
Panic Button Extension: ऑफिस में Laptop पर देख रहे मूवी? बॉस की नजरों से बचाएगी ये ट्रिक

Panic Button ExtensionImage Credit source: Chrome Web store

कई बार ऑफिस में ऑफिस के काम से बोर होकर आप लैपटॉप में मूवी या गेम खेलने लगते है. ऐसे में अगर पीछे बॉस आकर खड़ें हो जाएं तो मुसीबत खड़ी हो जाती है. आपको स्क्रिन पलटने का टाइम भी नहीं मिलता है. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां हम आपको ऐसी सिचुएशन से निकलने की ट्रिक बता रहे हैं. इस ट्रिक से आपके लैपटॉप में जितने टैब्स ओपन होंगे सब बंद हो जाएंगे और हिस्ट्री भी डिलीट हो जाएगी. यही नहीं एक क्लिक में वो लिंक ओपन हो जाएगा जिस पर आपका ऑफिस वर्क चलता है. यहां जल्दी से पूरा प्रोसेस समझें और फ्यूचर में आने वाली परेशानी से बचने का जुगाड़ कर लें.

एक क्लिक में हिस्ट्री छूमंतर

  • इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस अपने लैपटॉप में क्रोम में एक्सटेंशन जोड़ना है. ये एक्सटेंशन आपको क्रोम वेब स्टोर पर मिल जाएगी.
  • एक्टिव करने के लिए क्रोम वेब स्टोर पर जाएं और सर्च बार में Panic Button लिख कर सर्च करें. यहां आपको काफी सारी एक्सटेंशन शो होंगी.
  • इसमें से सबसे ऊपर वाली पर क्लिक करें, जैसे ही क्लिक करोगे आपके सामने एक्सटेंशन पेज ओपन हो जाएगा. यहां आपको सेटअप डेमो भी शो हो जाएगा, जिसे समझकर आप सेटअप कर सकते है.
  • राइट साइड कॉर्नर पर शो हो रहे Add To Chrome के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद एक्सटेंशन में जाएं और यूआरएल लिंक पेस्ट करें (यहां वो लिंक पेस्ट करें जो आप ओपन करना चाहते है).
  • इसके बाद आप लैपटॉप में कुछ भी करें लेकिन जब भी कोई आ जाए तो जल्दी से कंट्रोल +शिफ्ट और z दबाना है.

इसके बाद सब टैब क्लीयर हो जाएंगे और केवल एक लिंक ओपन होगा. सबसे अच्छी बात ये हैं कि इसमें पूरे 24 घंटो के लिए आपकी हिस्ट्री भी डिलीट हो जाती है. इससे आगर कोई आपका लैपटॉप लेकर उसकी हिस्ट्री भी चेक करेगा तो उसे कोई सबूत नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जबलपुर में स्कूल कैंपस में ही चाकूबाजी, 8वीं के छात्र ने 9वीं के छात्र को च… – भारत संपर्क| एमएचएस के 300 सदस्यों ने थामा एटक का दामन- भारत संपर्क| *प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का वर्चुअली…- भारत संपर्क| पुलिस अधीक्षक की समीक्षा बैठक;  अपराध नियंत्रण, डिजिटल रिकॉर्ड और विशेष अभियानों पर … – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों… – भारत संपर्क न्यूज़ …