गीजर में जमा सफेद चीज क्या होती है, कैसे कर सकते हैं इसकी सफाई? – भारत संपर्क

0
गीजर में जमा सफेद चीज क्या होती है, कैसे कर सकते हैं इसकी सफाई? – भारत संपर्क

कई बार आप लोगों ने गीजर के ऊपर और इसके आसपास सफेद रंग की चीज जमा देखी होगी, जो खारे पानी की वजह से होती है. गीजर में जमा होने वाली सफेद चीज असल में कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स का मिक्सचर होती है, जिसे स्केलिंग या लाइमस्केल कहा जाता है. ये तब बनता है जब खारे पानी को गर्म किया जाता है और पानी के खनिज तत्व गीजर के अंदर जमा होने लगते हैं.

गीजर के आसपास जमा होने वाले इस कैमिकल को न सिर्फ सफाई के तौर पर बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी साफ किया जाना जरूरी है. अगर समय पर इसकी सफाई नहीं की जाती, तो ये गीजर की परफॉर्मेंस को खराब कर सकता है और बिजली की खपत भी बढ़ा सकता है. आगे जानिए गीजर में जमा इस कैमिकल को कैसे साफ किया जा सकता है…

कैसे करें गीजर की सफाई

  • गीजर को बंद करें और पानी निकालें: सबसे पहले गीजर का पावर स्विच बंद करें और पानी की सप्लाई को भी बंद कर दें. फिर गीजर के टैंक को खाली करें.
  • विनेगर या डीस्केलिंग सॉल्यूशन का इस्तेमाल करें: आप गीजर की सफाई के लिए विनेगर (सिरका) या मार्केट में उपलब्ध डीस्केलिंग सॉल्यूशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे गीजर में डालकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें ताकि जमा मिनरल घुल सकें.
  • गीजर को अच्छी तरह धोएं: विनेगर या डीस्केलिंग सॉल्यूशन डालने के बाद, गीजर को पानी से अच्छी तरह धो लें. ये प्रोसेस तब तक दोहराएं जब तक कि सारा स्केल साफ न हो जाए.
  • रॉड और टैंक की सफाई: गीजर की हीटिंग रॉड और टैंक के अंदर की सफाई खास तौर से जरूरी है. इन पर सबसे ज्यादा स्केल जमा होता है, जिससे गर्म करने की प्रोसेस धीमी हो जाती है.
  • समय-समय पर सर्विस कराएं: गीजर की रेगुलर सर्विस कराना जरूरी है ताकि स्केलिंग को रोका जा सके और गीजर की लाइफ लंबी हो सके.
  • फिल्टर का इस्तेमाल: अगर आपके एरिया में बहुत ज्यादा खारा पानी आता है, तो पानी को फिल्टर करने वाले सिस्टम का इस्तेमाल करें ताकि गीजर में कम से कम स्केल जमा हो.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मांड में मछली मारने के दौरान युवक डूबा, गोताखोरों की टीम खोजबीन में जुटी – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत लगाया केसर आम का पौधा – भारत संपर्क न्यूज़ …| स्टूडेंट की मोटरसाइकिल चोरी कर भर रहा था फर्राटे, पुलिस ने…- भारत संपर्क| देवी दर्शन के लिए निकले नेता प्रतिपक्ष व सांसद- भारत संपर्क| ONGC Apprentice Recruitment 2024: ओएनजीसी में अप्रेंटिस के 2 हजार से भी अधिक…