गांव में फैला डायरिया; 2 की मौत, 12 लोग अस्पताल में भर्ती – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
गांव में फैला डायरिया; 2 की मौत, 12 लोग अस्पताल में भर्ती – भारत संपर्क न्यूज़ …

 

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बनसागर गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। इसकी चपेट में आने से दो बुजुर्गों की मौत हो गई है जबकि, 12 लोग पीड़ित हैं। 10 मरीजों का इलाज अमोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, वहीं गांव में भी दो एक्टीव केस मिले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाया है और डोर-टू-डोर जाकर ग्रामीणों की जांच कर रही है।

 

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत ने पंचायत भवन के पास एक मोहल्ले में बोर करवाया था। एक ग्रामीण ने इसके पास ही सैप्टिक टैंक बनवा लिया। अंदेशा लगाया जा रहा है कि, बोर की पाइप लाइन में लीकेज के कारण डायरिया फैला होगा। मामले में पीएचई विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पानी का सैंपल लिया है।

गांव में तैनात है स्वास्थ्य अमला

बीएमओ नरहरपुर भूपेंद्र ध्रुव ने बताया कि, टीम 1 अक्टूबर से गांव में शिविर लगाकर जांच में जुटी है। इसमें अभी तक 277 घरों में जाकर जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि, अभी गांव के हालात सामान्य हैं। स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर है। डायरिया के कारण भानुबाई सलाम (69) और रामकरण निषाद (65) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bihar Best Engineering Colleges: बीटेक के लिए बेस्ट है बिहार का ये काॅलेज, 41…| पुलिस की सतर्कता से Flipkart का पार्सल चोरी होने से बचा, 40 हजार का सामान बरामद – भारत संपर्क न्यूज़ …| कानपुर में खुला हुआ अनोखा टाइम बैंक… पैसे से नहीं, समय का होगा लेन-देन, जानें क्या…| भाजपा जिला ग्रामीण की कार्यकारिणी घोषित, 103 सदस्यों को मिली…- भारत संपर्क| अब OTT पर आई राजकुमार राव की गैंग्सटर फिल्म Maalik, बॉक्स ऑफिस पर बुरा रहा था… – भारत संपर्क