Apple Hidden Features छोड़िए, अभी ट्राई करें Android Phone की ये 5 शानदार… – भारत संपर्क

0
Apple Hidden Features छोड़िए, अभी ट्राई करें Android Phone की ये 5 शानदार… – भारत संपर्क
Apple Hidden Features छोड़िए, अभी ट्राई करें Android Phone की ये 5 शानदार ट्रिक्स

एंड्रॉयड फोन और एपल आईफोन.Image Credit source: Bing AI

Android Phone Functions: हम आए दिन एपल हिडन फीचर्स के बारे में सुनते रहते हैं, लेकिन क्या एंड्रॉयड फोन में हिडन फीचर्स नहीं होते हैं? अगर आपके पास एंड्रॉयड की सही नॉलेज है, तो आप एंड्रॉयड फोन के हिडन फीचर्स को खोज सकते हैं. इन स्मार्टफोन के फीचर्स को आपकी लाइफ आसान बनाने के लिए डिजाइन किया जाता है. अगर आपको एंड्रॉयड फोन के कुछ खास फीचर्स का पता रहेगा, तो रोजमर्रा में काफी आसानी हो जाएगी.

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको कुछ दिलचस्प फीचर्स को जरूर ट्राई करना चाहिए. यहां आप 5 फीचर्स के बारे में पढ़ सकते हैं, जो एंड्रॉयड फोन को काफी पावरफुल बनाते हैं.

Wi-Fi पासवर्ड को बिना बताए शेयर करना

अपनी फैमिली या फ्रेंड को वाई-फाई का पासवर्ड बताने के लिए आपको पासवर्ड बताने की जरूरत नहीं है. ज्यादातर एंड्रॉयड फोन में पासवर्ड बताने के बजाय पासवर्ड शेयर करने का ऑप्शन मिलता है. आप क्यूआर कोड जेनरेट करके, फिर उसे स्कैन करके वाई-फाई चला सकते हैं.

ये भी पढ़ें

वाई-फाई पासवर्ड शेयर करने के लिए सेटिंग्स में जाएं और कनेक्शन में वाई-फाई चुनें. इसके बाद करंट नेटवर्क पर क्लिक करके क्यूआर कोड जेनरेट करने का ऑप्शन आता है. क्यूआर कोड स्कैन करके वाई-फाई चलाएं.

तुरंत करें ट्रांसलेशन

एंड्रॉयड फोन में ट्रांसलेशन करना काफी आसान हो गया है. गूगल ने गूगल लेंस को अपग्रेड किया है. अगर आपको फोन में किसी टेक्स्ट को ट्रांसलेट करना है तो उसे सीधे सेलेक्ट करें, फिर ट्रांसलेट का ऑप्शन दिखता है. अगर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, तो गूगल लेंस के जरिए ट्रांसलेशन किया जा सकता है.

दूसरे फोन या डिवाइस को चार्ज करना

ज्यादातर एंड्रॉयड फोन दूसरे स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को यूएसबी केबल के जरिए चार्ज कर सकते हैं. अगर फोन वायरलेस है, तो भी रिवर्स वायरलेस चार्जिंग से आप डिवाइस चार्ज कर सकते हैं. इस तरीके से ईयरबड्स, स्मार्टवॉच वगैरह को चार्ज किया जाता है.

1 ऐप के बन जाएंगे 2 ऐप

अगर आप दो वॉट्सऐप या इंस्टाग्राम अकाउंट चलाते हैं, तो इसके लिए आपको दो फोन की जरूरत नहीं है. कई सारी कंपनियां अपने फोन को डुअल ऐप टेक्नोलॉजी या ऐप क्लोन फीचर के साथ पेश करती हैं. इससे आप एक ही फोन में दो वॉट्सऐप या इंस्टाग्राम अकाउंट चला सकते हैं.

डेवलपर ऑप्शन खोलें

एंड्रॉयड के कई जबरदस्त हिडन फीचर्स डेवलपर ऑप्शन के नीचे दबे होते हैं. आपको स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर बिल्ड नंबर पर सात बार टैप करना है. ऐसा करने से डेवलपर ऑप्शन खुल जाता है. ये चालू होने के बाद आप उन फीचर्स का फायदा उठा सकेंगे जो नॉर्मल कंडीशन में नहीं मिलते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मुझे तनाव नहीं लेना…’, क्यों सुर्खियों में बना बालाघाट के सरपंच का इस्ती… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री की पहल पर गुरूदेव को मिला ट्राईसाइकिल, मुख्यमंत्री को दिया…- भारत संपर्क| Bigg Boss Marathi 5 Winner : सिर्फ पैसे, गाड़ी और गहने ही नहीं सूरज चव्हाण को… – भारत संपर्क| CPL 2024 Final: फाफ डु प्लेसी की टीम ने पहली बार जीता खिताब, फाइनल में डिफे… – भारत संपर्क| जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा स्कूली बच्चों के लिए कराया गया साइंस एग्जीबिशन – भारत संपर्क न्यूज़ …