पाकिस्तान को हराने के बाद भारत की इस खिलाड़ी को मिली सजा, Live मैच में की थ… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान को हराने के बाद भारत की इस खिलाड़ी को मिली सजा, Live मैच में की थ… – भारत संपर्क

टीम इंडिया की इस खिलाड़ी पर बड़ा एक्शन. (फोटो- Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने अपना दूसरा मैच पाकिस्तान की टीम के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से बाजी मारी और टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला. लेकिन इस सब के बीच भारतीय टीम की एक खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस खिलाड़ी के खिलाफ एक्शन लेते हुए सजा सुनाई है. बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया था.
टीम इंडिया की इस खिलाड़ी पर एक्शन
भारत की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को महिला टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान पाकिस्तान की निदा डार को आउट करने के बाद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाने के चलते आईसीसी की ओर से फटकार लगाई गई. पाकिस्तान की पारी के 20वें ओवर में निदा डार को आउट करने के बाद वह भावनाओं पर काबू नहीं रख सकी और उन्होंने पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया. ऐसे में उन्होंने आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट से जुड़े नियम का उल्लंघन किया.
आईसीसी ने सुनाई ये सजा
आईसीसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘अरुंधति रेड्डी को खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. यह किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान ऐसी भाषा, कार्यों या इशारों का उपयोग करने से संबंधित है जो अपमानजनक हैं और आउट होने वाले बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकते हैं.’
आईसीसी ने आगे कहा, ‘रेड्डी के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमैरिट प्वॉइंट जोड़ा गया है. यह 24 महीने की अवधि में उनका पहला अपराध है.’ बता दें, लेवल एक के उल्लंघनों में न्यूनतम जुर्माना आधिकारिक फटकार, अधिकतम जुर्माना खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत रकम और एक या दो डिमैरिट प्वॉइंट शामिल हैं.जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि के भीतर चार या अधिक डिमैरिट प्वॉइंट्स तक पहुंचता है, तो उसे बैन का भी सामना करना पड़ सकता है. हालांकि अरुंधति ने अपराध और सजा स्वीकार कर ली, जो मैदानी अंपायर एलोइस शेरिडन और लॉरेन एजेनबैग के साथ तीसरे अंपायर जैकलीन विलियम्स और चौथे अंपायर क्लेयर पोलोसाक ने लगाया था.
अरुंधति रेड्डी ने किया कमाल का प्रदर्शन
अरुंधति रेड्डी पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत की सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन ही दिए और 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. अरुंधति रेड्डी ने टूर्नामेंट के पहले मैच में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ एक विकेट हासिल किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 दिन, 11 मैच… 8 करोड़ रुपये के लिए भिड़ेंगी 5 देशों की टीमें, ये है क्र… – भारत संपर्क| फेसबुक से हुई दोस्ती, शादी का वादा कर बनाता रहा हवस का शिकार, पीड़िता की शिकायत पर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| थवाईत महिला समिति ने किया शानदार गरबा का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिता का सभी ने लिया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Indore Airport bomb threat: ‘हम दुनिया के देशों से अकेले लड़ रहे, आप अपनी त… – भारत संपर्क| *नवरात्र के पावन पर्व पर चित्रांश समाज के तत्वाधान में सारूडीह स्थित श्री…- भारत संपर्क