11 दिन, 11 मैच… 8 करोड़ रुपये के लिए भिड़ेंगी 5 देशों की टीमें, ये है क्र… – भारत संपर्क

0
11 दिन, 11 मैच… 8 करोड़ रुपये के लिए भिड़ेंगी 5 देशों की टीमें, ये है क्र… – भारत संपर्क

26 नवंबर से ग्लोबल T20 लीग (Photo: Ashley Allen – CPL T20/CPL T20 via Getty Images)
T20 लीग के नाम पर पहले सिर्फ IPL था. लेकिन, अब IPL की देखा-देखी कई सारी T20 लीग हो गई हैं. करीब-करीब हर देश की क्रिकेट लीग की अपनी लीग है. उसी कड़ी में अब एक और T20 लीग का नाम जुड़ने जा रहा है. क्रिकेट वेस्टइंडीज की पहल पर शुरू होने जा रही ग्लोबल सुपर लीग का आगाज 26 नवंबर से होगा. 11 दिन तक चलने वाली इस T20 लीग में 8 करोड़ से ज्यादा रुपये दांव पर होंगे और जिसे जीतने के लिए 5 देशों की क्रिकेट टीमें मैदान में होंगी.
26 नवंबर से 7 दिसंबर तक ग्लोबल सुपर लीग
5 देशों की टीमों के बीच खेले जाने वाले ग्लोबल सुपर लीग का आयोजन गयाना में होगा. 26 नवंबर से शुरू होकर ये लीग 7 दिसंबर तक चलेगी. इन 11 दिनों में 11 मुकाबले होंगे, जिससे विजेता का फैसला होगा. इस नई T20 लीग को क्रिकेट वेस्ट इंडीज से मान्यता और गयाना सरकार का पूरा समर्थन प्राप्त है.
5 टीमों में से दो के नाम आए सामने
ग्लोबल सुपर लीग में कैरेबियन प्रीमियर लीग की टीम गयाना अमेजन वॉरियर्स भी खेलती दिखेगी. इसके अलावा 4 और टीमें दुनिया के दूसरे देशों की लीग से जुड़ी होंगी. ESPNcricinfo की मानें तो ग्लोबल सुपर लीग में खेलने वाली एक और टीम हैम्पशर हो सकती है, जिसने 3 बार इंग्लैंड के T20 ब्लास्ट का खिताब जीता है.
ये भी पढ़ें

ग्रुप स्टेज पर 4-4 मैच, फिर टॉप-2 के बीच फाइनल
ग्लोबल सुपर लीग में 11 मुकाबले होंगे, जिसमें सभी टीमें ग्रुप स्टेज पर 4-4 मैच खेलेंगी. जो टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप टू स्थान पर होंगी, वो फाइनल में जाएंगी. लीग के सभी मुकाबले प्रोविडेंस में गयाना नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. मीडिया रिलीज के मुताबिक ग्लोबल सुपर लीग का आयोजन हर साल किया जाएगा. हालांकि, हर बार इसमें अलग-अलग देशों से खेलने वाली 5 टीमें अलग-अलग होंगी.
ग्लोबल सुपर लीग की दो अड़चन
ग्लोबल सुपर लीग के आयोजन में हालांकि एक बड़ी अड़चन अबू धाबी T10 लीग से इसका टकराव है. दरअसल, जिस वक्त ये खेला जाएगा, उसी वक्त अबू धाबी T10 लीग भी चल रहा होगा. अबू धाबी T10 लीग 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक खेली जाएगी. इसके अलावा बांग्लादेश का वेस्टइंडीज दौरा भी ग्लोबल सुपर लीग का रोड़ा बन सकता है. बांग्लादेश को 22 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके बाद 8 से 12 दिसंबर के बीच 3 वनडे की सीरीज होगी. वहीं 3 T20 मुकाबले 16 से 20 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Railway Jobs 2024: रेलवे ने जारी किए जेई, ALP, RPF SI परीक्षाओं के डेट, यहां…| चक्रधरनगर चौक में 37 वें दुर्गोत्सव का शुभारंभ, 15 साल बाद आए शुभ मुहूर्त में मां… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Anupamaa: 15 साल के लीप के बाद अनुपमा में होगी इन स्टार्स की एंट्री, अनुज… – भारत संपर्क| Salman Agha Century: सलमान आगा ने 8वें नंबर पर उतरकर लगाया इंग्लैंड के खिला… – भारत संपर्क| महाअष्टमी की दुर्गा पूजा में लगेंगी पूनम का चांद, रश्मिका मंदाना जैसे पहनें…